MP Weather Today: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का दिन और रात में अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. कई जिलों में दिन समय गर्मी और रात के समय हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर मेंसर्दी बढ़ सकती है.
नवंबर के अंत में रात और दिन के तापमान में तेजी से गिरावट होगी. प्रदेश के नर्मदापुरम और भोपाल में धुंध की वजह से विजिबिलिटी में कमी आई है. इसके साथ ही कई शहरों में कोहरे की स्थिति बनी हुई है.
फिलहाल दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 3.6 किलोमीटर (MP Weather Today) की ऊंचाई पर एक चक्रवाती सर्कुलेटरी सिस्टम एक्टिव है. जिसका कोई प्रभाव न होने के कारण मध्यप्रदेश में हल्की उमस महसूस हो रही है. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.
कैसा था पिछले 24 घंटो का हाल
पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. वे सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ.
वे ग्वालियर, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे, शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे.
15 नवंबर से आएगा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार आज से 4 दान बाद यानि 15 नवंबर से मध्यप्रदेश में तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है. अभी से प्रदेश के कई जिलों में तापमान धीरे-धीरे गिरावट आना शुरू हो गयी है.
दिन में तापमान 1 से 2 डिग्री गिर सकता है. इसके साथ ही रात के तापमान में (mp weather news) भी कमी देखने को मिलेगी. हालंकि अभी कई जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे चल रहा है.
इन शहरों में रहा इतना तापमान
प्रदेश के प्रमुख पांच शहरों की बात करें तो जबलपुर और भोपाल में दिन का अधिकतम (aaj ka mausam) तापमान सबसे कम 30.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा इंदौर में 31.4 डिग्री, उज्जैन में 32.5 डिग्री और ग्वालियर में सबसे अधिक 33 डिग्री दर्ज हुआ.
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान खजुराहो में 33.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा गुना में 33.3 डिग्री और रतलाम में 33.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. वहीं, प्रदेश में रात का सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: सागर जिले में कलेक्टर ने घोषित की स्थानीय अवकाश: देवउठनी ग्यारस पर रहेगी छुट्टी, इन जिलों में भी हॉलिडे