Human: शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी की वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज

Human: शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी की वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज Human: Trailer release of Shefali Shah and Kirti Kulhari's web series, will be released on this day

Human: शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी की वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज

मुंबई। अभिनेत्री शेफाली शाह Shefali Shah और कीर्ति कुल्हारी Kirti Kulhari की वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ Human आगामी 14 जनवरी को ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर रिलीज होगी। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसका निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह और मोज़ेज़ सिंह ने किया है। विपुल अमृतलाल शाह ने बताया कि सीरीज ‘ह्यूमन’ की कहानी सिंह और इशानी बनर्जी ने लिखी है।

निर्माताओं के अनुसार, इसमें मानव जीवन के मूल्य, चिकित्सकीय क्षेत्र में कदाचार, वर्ग विभाजन और तेजी से विकसित चिकित्सा विज्ञान के प्रभाव को दर्शाया गया है। सीरीज में, विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास, आदित्य श्रीवास्तव और मोहन अगाशे भी नजर आएंगे। इसका निर्माण शाह की कंपनी ‘सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड’ के बैनर तले किया गया है। विदेशी दर्शकों के लिए इसे अमेरिकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘हुलु’ पर भी प्रसारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article