Human Trafficking: वर्ष 2021 में मानव तस्करी में शामिल इतने लोग गिरफ्तार, 644 लोगों को बचाया गया- एनएफआर

Human Trafficking: वर्ष 2021 में मानव तस्करी में शामिल इतने लोग गिरफ्तार, 644 लोगों को बचाया गया- एनएफआर Human Trafficking: In the year 2021, so many people involved in human trafficking arrested, 644 people were rescued - NFR

Human Trafficking: वर्ष 2021 में मानव तस्करी में शामिल इतने लोग गिरफ्तार, 644 लोगों को बचाया गया- एनएफआर

गुवाहाटी। मानव तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए 2021 में कम से कम 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकार क्षेत्र में ट्रेन तथा स्टेशन पर से 644 महिलाओं तथा बच्चों को बचाया गया। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गुनीत कौर ने बताया कि इनमें से 83 लोगों को 2021 में उस समय बचाया गया, जब उनकी तस्करी की जा रही थी।

कौर ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘ एनएफआर के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इस दौरान 24 लोगों को पकड़ा, जो मानव तस्करी में शामिल थे।’’ इसके अलावा, आरपीएफ ने तस्करी को रोकने के लिए स्टेशन और ट्रेन में नियमित रूप से अभियान चलाए। कौर ने कहा, ‘‘ 2021 में, आरपीएफ ने 11.02 करोड़ रुपये से अधिक का तस्करी का माल बरामद किया और प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी में शामिल 105 लोगों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि इस दौरान चलाए गए कई अभियानों में गांजा, ब्राउन शुगर और कई विदेशी वस्तुओं को जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article