Raam Laxman Passes Away: ‘हम आपके हैं कौन’ के म्यूजिक डारेक्टर रामलक्ष्मण का हार्ट अटैक से निधन

Raam Laxman Passes Away: ‘हम आपके हैं कौन’ के म्यूजिक डारेक्टर रामलक्ष्मण का हार्ट अटैक से निधन

मुंबई। कोरोना महामारी अब बेचैनी बढ़ा रहा है। आए दिन हम किसी ना किसी को खो रहे हैं। क्या आम क्या खास हर कोई संक्रमण की चपेट में आ रहा है। इसी कड़ी बॉलीवुड (Bollywood) से एक दुख खबर सामने आई है। ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्मों में हिट गाने देने वाले मशहूर म्यूजिक डारेक्टर रामलक्ष्मण (Raam Laxman) अब हमारे बीच नहीं रहे। शनिवार (22 मई) सुबह उनका निधन (Music Director Raam Laxman dies) हो गया। वह 78 साल के थे। रामलक्ष्मण पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, उन्होंने नागपुर स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। उन्होंने कई फिल्मों में संगीत दिया है।

रामलक्ष्मण के निधन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘मुझे अभी पता चला है कि बहुत ज्ञानी और लोकप्रिय संगीतकार रामलक्ष्मण जी (विजय पाटिल) का निधन हो गया है। मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ। वह बहुत अच्छे इंसान थे। मैंने उनके कई गाने गाए जो बहुत लोकप्रिय हुए। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password