'Hukus Bukus' Teaser Release: क्रिकेटर के रोल में नजर आए तारे जमीन के ये एक्टर, रिलीज हुआ शानदार टीजर

अपकमिंग फिल्म ‘हुकुस बुकुस’ का टीजर रिलीज हो चुका है। जहां पर फिल्म तारे जमीन पर के चाइल्ड एक्टर दर्शिल सफारी नजर आ रहे है।

'Hukus Bukus' Teaser Release: क्रिकेटर के रोल में नजर आए तारे जमीन के ये एक्टर, रिलीज हुआ शानदार टीजर

'Hukus Bukus' Teaser Release: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म ‘हुकुस बुकुस’ का टीजर रिलीज हो चुका है। जहां पर फिल्म तारे जमीन पर के चाइल्ड एक्टर दर्शिल सफारी नजर आ रहे है। वे फिल्म में क्रिकेटर का किरदार निभा रहे है तो वहीं पर एक्टर अरूण गोविल का अहम रोल है।

कैसा है फिल्म का टीजर

यहां पर फिल्म के टीजर की शुरुआत अरुण गोविल के डायलाॅग से होती है जहां वो कहते हैं, ‘कान्हा तू कहता है ना कि जब भी धर्म पर संकट आएगा तो उसकी रक्षा के लिए अवश्य आएगा.. अरे.. कहां है तू?’

https://twitter.com/i/status/1713448484404359381

यहां पर टीजर को देखकर लगता है कि फिल्म में 90 के दशक का वो वक्त दिखाया जाएगा जब क्रिकेट और कश्मीर बेहद अहम मुद्दे थे।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें, फिल्म को 3 नवंबर को रिलीज किया जाएगा तो वहीं पर फिल्म का निर्देशन विनय भारद्वाज और सौमित्र सिंह ने किया है। इसके अलावा फिल्म में अरूण गोविल के किरदार के अलावा फिल्म से ‘बिग बॉस 16’ में नजर आए गौतम विग भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है जो देखना दिलचस्प है।

ये भी पढ़ें

Sendha Namak Benefits: आखिर व्रत में सेंधा नमक खाने में क्यों नहीं होती मनाही, जानिए इसके फायदे

MP Election 2023: इसी सप्‍ताह कांग्रेस जारी कर सकती है दूसरी लिस्‍ट, 12 से अधिक विधायकों के नामों पर संकट

MP Election 2023: बिजावर में कांग्रेस को लगा झटका, प्रत्याशी पर 10 हजार का इनाम घोषित

Rajasthan Election 2023: भाजपा अध्यक्ष नड्डा पहुंचे उदयपुर, पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article