Indore Me Aag: लकड़ी के टाल में लगी भीषण आग, लाखों की कारें जलकर खाक

Indore Me Aag: लकड़ी के टाल में लगी भीषण आग, लाखों की कारें जलकर खाक Huge-fire-in-the-wooden-stack-burning-cars-worth-millions

Indore Me Aag: लकड़ी के टाल में लगी भीषण आग, लाखों की कारें जलकर खाक

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में शुक्रवार देर शाम एक लकड़ी के टाल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते-ही देखते यहां हड़कंप मच गया। आग फैलने के कारण टाल के बगल में बने ऑटो गैरेज ने भी आग पकड़ ली। यहां खड़ी लाखों की कारें जलकर खाक हो गईं। मौके पर दमकल की 4 गाड़ियों को बुलाया गया।

आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना विजयनगर के बड़ी भमौरी क्षेत्र की है। यहां अचानक टाल ने आग पकड़ ली थी। आग देखते ही देखते विकराल हो गई थी। यहां ऑटो गैरेज में रखी चार कारें जलकर खाक हो गईं। दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए मशक्कत करती रहीं। लंबे समय बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article