Ali Port Explosion:सबसे बड़े बंदरगाह पर जहाज में भीषण विस्फोट, धमाके से हिल उठा शहर, देखें वीडियो

Jebel Ali Port Explosion:सबसे बड़े बंदरगाह पर जहाज में भीषण विस्फोट, धमाके से हिल उठा शहर, देखें वीडियो, Huge explosion in the ship at port the city shook with the explosion watch video

Ali Port Explosion:सबसे बड़े बंदरगाह पर जहाज में भीषण विस्फोट, धमाके से हिल उठा शहर, देखें वीडियो

दुबई। (एपी) दुबई में दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाहों में शामिल जेबेल अली बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में बुधवार देर रात एक भीषण विस्फोट हुआ जिससे शहर के व्यावसायिक क्षेत्र के आसपास के इलाकों में इमारतें हिल गयीं। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में अरब प्रायद्वीप के पूर्वी हिस्से में स्थित सबसे व्यस्त जेबेल अली बंदरगाह पर एक जहाज में आग लग गयी।

https://twitter.com/WorldNewsLive_/status/1412871242818985987

विस्फोट के बाद बंदरगाह से करीब 25 किलोमीटर दूर तक इमारतों और घरों की दीवारों में कंपन महसूस किया गया। उन्होंने बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अमेरिका के बाहर अमेरिकी युद्धपोतों के लिए भी यह सबसे व्यस्त बंदरगाह है। विस्फोट के करीब ढाई घंटे बाद दुबई नागरिक सुरक्षा दल ने बताया कि उन्होंने आग पर काबू पा लिया है और ‘‘शीतलन प्रक्रिया’’ जारी है। अधिकारियों की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई फुटेज में दमकल कर्मी विशाल शिपिंग कंटेनरों में आग बुझाते नजर आ रहे हैं। दुबई के अधिकारियों ने कहा कि यह एक छोटा जहाज था, जिसमें 130 कंटेनर तक आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article