Bijapur CG News: बीजापुर के इस रोड पर जाने से बचें, पहली बारिश में ही बह गई करोड़ों की सड़क, दो माह पहले हुआ था निर्माण

Bijapur CG News: बीजापुर के इस रोड पर जाने से बचें, पहली बारिश में ही बह गई करोड़ों की सड़क, सीएम साय ने दिए जांच के आदेश

Bijapur CG News: बीजापुर के इस रोड पर जाने से बचें, पहली बारिश में ही बह गई करोड़ों की सड़क, दो माह पहले हुआ था निर्माण

   हाइलाइट्स

  • रोडनिर्माण में करोड़ों का भ्रष्टाचार
  • पहली ही बारिश में बही सड़क
  • सीएम साय ने दिए जांच के आदेश

रिपोर्ट: लोकेश झाड़ी, बीजापुर

Bijapur CG News: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर में रोड निर्माण में इस कदर भ्रष्‍टाचार हुआ है कि करोड़ों की लागत से बनी सड़क पहली बारिश में ही बह गई। इतना ही नहीं यह सड़क खुद ही बता रही है कि इसमें कितनी कमीशनखोरी की गई है। इसका नजारा इस तस्‍वीर और वीडियो में दिखाई दे रहा है।


हालत यह है कि अब यह रोड (Bijapur CG News) पूरी तरह से ब्‍लॉक हो गया है। अब यहां से आना-जाना भी आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। रोड बच से लगभग एक फीट तक बह गई है। इस मामले में मुख्‍यमंत्री ने संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।

   नक्‍सल इलाकों में सड़के बनाना मुश्किल

Bijapur CG News-broken road in the middle

राज्य सरकार अंदुरुनी क्षेत्रों में सड़क(Bijapur CG News) , पुल, पुलियाओं का निर्माण कर गांवों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है। इसके लिए हर संभव प्रयास भी सरकार की ओर से किए जा रहे हैं।

ताकि अंदरूनी क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। वे सड़कों से जुड़कर शहर की ओर रुख करें और अपने जीवन यापन में बदलाव करें। बता दें कि नक्‍सल प्रभावित इलाकों में सड़कें बनाना काफी मुश्किल होता है। कई तरह की नक्‍सली परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

   जवानों की हुई शहादत

नक्‍सल प्रभावित इलाकों (Bijapur CG News) में सरकार सड़कों का जाल बिछा रही है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दिन-रात सुरक्षा बलों द्वारा पहरा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

इन्‍हीं अंदरूनी इलाकों में सड़कों का जाल बिछाने की शुरुआत में कई जवानों की शहादत भी हुई है। जिससे सरकार और प्रशासन में बैठे लोग भी इस बात से वाकिफ हैं। सड़क निर्माण के दौरान नक्‍सलियों ने कई जगहों पर आईईडी ब्‍लास्‍ट किया है।

   दो महीने पहले बनी थी सड़क

गंगालूर से नेलसनार सड़क (Bijapur CG News) निर्माण की कुल लम्बाई लगभग 20-30 किलोमीटर की थी। इसे बनाने में ठेकेदार द्वारा करोड़ों का गोलमाल की बात सामने आ रही है। यह सड़क 2 महीने पहले बनाई गई थी। यह पहली बारिश में ही टूट गई। इसके कारण अब इस इलाकें के रहने वाले लोगों को आनेजाने में परेशानी हो रही है।

   बीजापुर में बीच में से बही सड़क

गंगालूर से नेलसनार वाली सड़क (Bijapur CG News) की हालत यह है कि यह रोड बारिश में बीच वाले हिस्‍से से बह गई। इसके कारण अब आवागमन ही पूरी तरह से ब्‍लॉक हो गया। इसकी शिकायत के बाद मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Aishwarya Arjun Photos: साउथ एक्टर अर्जुन सरजा की बेटी ऐश्वर्या हैं बला की खूबसूरत, देखें ग्‍लैमरस पिक्‍चर्स

   करोड़ों का भ्रष्‍टाचार की ऐसे रच‍ि साजिश

गंगालूर से नेलसनार सड़क (Bijapur CG News) निर्माण की कुल लम्बाई लगभग 20-30 किलोमीटर है। इस सड़क पर जहां पुल बनना था, वहां पल नहीं बनाया गया। इसके चलते पुल की जगह पर सड़क बना दी गई।

इससे सड़क कई हिस्सों में बंट गई। इस निर्माण कार्य में PWD कार्य एजेंसी है और ठेकेदार के साथ कुल 16 अनुबंध हुए हैं। कुल निर्माण में 16 अनुबंध में कुल लागत 56 करोड़ की थी। लेकिन ठेकेदार के द्वारा शासन को गुमराह करते हुए कुछ अधिकारियों से साठगांठ कर ली। इसके बाद इस सड़क पर पुल की लागत 112 करोड़ की करवा ली और सड़क पर पुल नहीं बनाया गया। करोड़ों रुपए भ्रष्‍टाचार की भेंट चढ़ गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article