Hug Day 2025: अपने क्रश और फ्रेंड्स के साथ ऐसे मनाएं हग डे, शेयर करें फनी मीम्स और जोक्स

हग डे पर अपने दोस्तों और क्रश के साथ ये फनी मीम्स और जोक्स शेयर करें। इससे उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आएगी।

Hug Day 2025: अपने क्रश और फ्रेंड्स के साथ ऐसे मनाएं हग डे, शेयर करें फनी मीम्स और जोक्स

Hug Day Memes And Jokes: वैलेंटाइन वीक का आज 12 फरवरी को 6वां दिन है। इस दिन को कपल्स हग डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। कपल्स एक दूसरे को हग करके अपनापन बढ़ाते हैं। इसके साथ ही हग करके रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं और एक दूसरे को हग डे की शुभकामनाएं देते हैं। अपने पार्टनर का हग डे स्पेशल और फन बनाने के लिए अलग अंदाज में विश करें। इससे आपके पार्टनर के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल आएगी और आप दोनों को साथ में कुछ पल हंसी के मिलेंगे। तो आज जब अपने पार्टनर को हग करें तो ये जोक्स जरूर क्रैक करें। साथ ही अपने फ्रेंड्स, क्रश और पार्टनर को ये मीम्स शेयर करें। 

हग डे मीम्स (Hug Day Memes)

Hug Day Memes

Hug Day Memes (2)

Hug Day Memes (4)

hug day memes

hug day memes

हग डे जोक्स (Hug Day Jokes)

Hug Day Jokes

जब से है पप्पू को उसकी

प्रेमिका ने गले लगाया,

उस दिन से वह

आज तक नहीं नहाया।

Happy Hug Day!

Hug Day Jokes

हग डे पर एक लड़की ने पप्पू को

हग कर ऐसे किया उसका दिल चार्ज,

उस दिन से आज तक पप्पू

करवा रहा गर्लफ्रेंड का मोबाइल रिचार्ज।

Happy Hug Day!

Hug Day Jokes

कोई कहे इसे जादू की झप्पी

कोई कहे इसे प्यार

मौका खूबसूरत है

आ गले लग जा मेरे यार

Happy Hug Day!

Hug Day Jokes

अगर आज 'हग डे' है,

तो कायदे से कल 13 feb 'हैंड वॉश डे हुआ'

Happy Hug Day!

Hug Day Jokes

आज हग डे है,

दिन में 3 बार गुनगुने पानी से

कायम चूर्ण लें

और हल्का हो जाएं

'हेप्पी हग डे'

Hug Day Jokes

खाती पीती जिंदगी का

बस इतना-सा अफसाना है,

एक बार सुबह

एक बार शाम को

हग डे मनाना है…

Happy Hug Day!

Hug Day Jokes

पप्पू की गर्लफ्रेंड उसे फोन करती है

और बोलती है, 'जादू की झप्पी लेजा तू अभी मिलूंगी फिर न दोबारा'...

Happy Hug Day!

ये भी पढ़ें- Teddy Day 2025 Wishes: अपने पार्टनर को भेजें इन क्यूट विशेज़ के साथ प्यारा से टेडी, चेहरे पर आएगी मुस्कान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article