Hubli-Dharwad Ganesha Chaturthi: गणेश चतुर्थी मनाने की मिली अनुमति, अब स्थापित की जाएंगी गणेश प्रतिमा

हुबली-धारवाड़ के ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने के लिए गणेश प्रतिमा को मैदान में स्थापित की गई। जिसे लेकर कोर्ट ने अनुमति दी थी।

Hubli-Dharwad Ganesha Chaturthi: गणेश चतुर्थी मनाने की मिली अनुमति, अब स्थापित की जाएंगी गणेश प्रतिमा

कर्नाटक। Hubli-Dharwad Ganesha Chaturthi इस वक्त का बड़ा फैसला गणेश चतुर्थी पर सामने आया है जहां पर  हुबली-धारवाड़ के ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने के लिए गणेश प्रतिमा को मैदान में स्थापित की गई। जिसे लेकर कोर्ट ने अनुमति दी थी।

जानें हाईकोर्ट का बयान 

आपको बताते चलें कि, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने हुबली-धारवाड़ के ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने की अनुमति देने के फैसले को बरकरार रखा। कोर्ट ने धार्मिक संस्कारों को न करने देने वाली याचिकाओं को खारिज किया है। गणेश प्रतिमा को मैदान में स्थापित करने की तैयारी चल रही है।

महामंडल के संयोजक का बयान

आपको बताते चलें कि, इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए रानी चेन्नम्मा मैदान गजानन उत्सव महामंडल के संयोजक के गोवर्धन राव ने जैसा कि, बताया रानी चेन्नम्मा मैदान नगर निगम का है, इसलिए हमने समिति महामंडल की ओर से अनुरोध किया था कि यहां इस गणपति उत्सव मनाने की अनुमति दी जाए। हम आधे घंटे में गणपति की मूर्ति स्थापित करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article