रायपुर: कांग्रेस आज भरवाएगी नारी न्याय गारंटी के फार्म, शहर की चारों विधानसभाओं से होगी शुरुआत। सुबह 11.30 बजे लाखेनगर से होगी शुरुआत, लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय होंगे शामिल। रायपुर लोकसभा के सभी विधानसभा में भरेंगे फार्म, योजना के तहत महिलाओं को एक लाख सालाना देने का वादा।