Top Hindi News Today: MP में जबलपुर, खंडवा समेत चार जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव स्थागित,राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्‍तार कल

Top Hindi News Today: MP राज्य निर्वाचन आयोग ने अशोकनगर, खंडवा, जबलपुर और सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव स्थागित कर दिए हैं।

Top Hindi News Today: MP में जबलपुर, खंडवा समेत चार जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव स्थागित,राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्‍तार कल

Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए आज शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 की बड़ी और महत्‍वपूर्ण खबरें।

MP में जबलपुर, खंडवा समेत चार जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव स्थागित

भोपाल। MP News: राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के चार जिलों में 30 दिसंबर को होने वाला जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को स्थागित कर दिया है। आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक अशोकनगर, खंडवा, जबलपुर और सीहोर में जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों का 30 दिसंबर को चुनाव होना था। जिसे अब स्थागित दिया गया। हालांकि अभी अगली तारीकी की घोषणा नहीं की गई है।

मोदी सरकार ने दिया नए साल का तोहफा, अब सुकन्या समृद्धि योजना में मिलेगा अधिक ब्याज

नए साल से पहले शुक्रवार को मोदी सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), 3 साल की टाइम डिपॉजिट जैसी कुछ छोटी बचत योजनाओं  की ब्‍याज दर में इजाफा कर दिया है।

राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्‍तार कल, दोपहर साढ़े 3 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

राजस्थान में मंत्रियों की शपथ और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रहा इंतजार कल 30 दिसंबर को खत्म हो जाएगा।  कल दोपहर 3:30 बजे राजस्थान में BJP की भजनलाल सरकार के कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितने विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें BJP को 115 सीटों पर जीत हासिल हुई थीं और कांग्रेस को 69 सीटें मिली।

कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने दिया इस्तीफा

दिल्ली। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने  इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये फैसला लिया है। माना जा रहा है कि अब पार्टी अध्यक्ष की कमान सीएम नीतीश कुमार संभालेंगे।

Nitish Kumar, Rajiv Ranjan, Lalan Singh, NDIA bloc, Janata Dal (United), Indian express news, current affairs

नीना सिंह बनीं CISF की पहली महिला DG

नई दिल्ली। मणिपुर-कैडर के तीन आईपीएस अधिकारियों को बृहस्पतिवार को केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया। खुफिया ब्यूरो के अधिकारी राहुल रसगोत्रा को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का प्रभार मिला और नीना सिंह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की पहली महिला प्रमुख बनीं।

Rajasthan's first Director General (DG) is 1989 batch IPS Nina Singh will be ADG of CISF, central home ministry issued order today | IPS नीना सिंह होंगी CISF में ADG: राजस्थान की

12:31 AM

JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी शुरु, पार्टी के बड़े नेता पुहंचे दिल्ली

जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी शुरु हो चुकी है। सीएम नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बैठक में एक कार में पहुंचे हैं। कहा जा रहा है मीटिंग में पार्टी के नए अध्यक्ष पर फैसला हो सकता है।

इंस्टीट्यूशनल क्लब के बाहर सीएम के समर्थन में लगे पोस्टर।

दिल्ली में बैठक से कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार बताया गया है।

तय कार्यक्रम के मुताबिक जेडीयू की कार्यकारिणी बैठक दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 4 बजे होगी। जिसमें तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।

9:12 AM

भोपाल BRTS (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) को हटाने के लिए 4 प्लान तैयार हो गए हैं। जिन्हें शुक्रवार को मुख्य सचिव वीरा राणा के सामने पेश किया जा सकता है। इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव को प्रजेंटेशन दिखाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को बीआरटीएस को लेकर रिव्यू किया था और 3 दिन में रिपोर्ट मांगी थी।

8.10 AM

राम मंदिर के गर्भगृह में नहीं होंगी मां सीता

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। मंदिर में भगवान राम 5 साल के बालक रूप में विराजमान होंगे। दरअसल मूर्ति भगवान के अविवाहित स्वरूप की है, इसलिए मुख्य मंदिर के गर्भगृह में मां सीता की कोई मूर्ति नहीं होगी।

वहीं आपको बता दें कि प्राण-प्रतिष्ठा में पीएम मोदी- सीएम योगी समेत सिर्फ 5 लोग ही रहेंगे। बाकी तीन लोगों में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर के आचार्य (मुख्य पुजारी) ही मौजूद रहेंगे।

publive-image

8.00 AM

शनिवार को अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, देंगे 15 हजार करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी कल अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या को 15 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात देंगे। पीएम सुबह करीब 11.15 बजे पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वो नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

publive-image

7.25 AM

दिल्ली पहुंचे सीएम मोहन यादव, पार्टी आलाकमान से विभाग बंटवारे पर होगी फाइनल चर्चा, आज हो सकता है ऐलान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली में हैं। यहां सीएम मोहन बीजेपी लीडर्स से मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात मध्यप्रदेश के मंत्रियों के बीच विभाग बंटवारे को जोड़कर देखी जा रही है। माना जा रहा है कि आज विभाग बंटवारे पर फाइनल चर्चा हो सकती है। इसके बाद शुक्रवार को ही किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जाना है, इसका ऐलान हो सकता है। सीएम मोहन दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

publive-image

ये भी पढ़ें:

29 Dec 2023 Rashifal: आज मकर राशि के जातकों को मिल सकती है बड़ी सफलता, जानें क्या कहती है आपकी राशि

Aaj Ka Shubh Kaal – 29 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की तृतीया तिथि (शुक्रवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल   

Indore News: ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

CG News: छत्‍तीसगढ़ के इस जिले में बनेगा BCCI का पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, जल्‍द शुरु होगा निर्माण

Indore News: ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article