Advertisment

Doctors Strike in MP: डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज हो रहे परेशान, कई सर्जरी टलीं, OPD हो रहीं प्रभावित

Doctors Strike in MP: MP में डॉक्टरों की हड़ताल से हाहाकार: मरीज हो रहे परेशान, कई सर्जरी टलीं, OPD हो रहीं प्रभावित

author-image
Preetam Manjhi
Doctors-Strike-in-MP

Doctors Strike in MP: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-हत्या की घटना को लेकर डॉक्टर्स देशभर में विरोध जता रहे हैं। इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के अस्पतालों में डॉक्टरों के आने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

आपको बता दें कि प्रदेश के डॉक्टर मंगलवार से हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान अस्पतालों में OPD, इलेक्टिव ओटी, वार्ड ड्यूटी बंद रहेगी। इसके साथ ही लैब सेवाएं और वैकल्पिक सेवाएं भी बंद रहेंगी। सिर्फ इमरजेंसी और ट्रामा सर्विस ही चालू रहेगी। सोमवार 12 अगस्त को भी कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने विरोध जताया था।

कई सर्जरी टलीं, OPD हो रहीं प्रभावित

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के सरकारी हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद हत्या की घटना के विरोध में प्रदेश के सभी हॉस्पिटल के डॉक्टरों कामकाज बंद कर दिया है।

डॉक्टरों की इस हड़ताल का असर सबसे ज्यादा भोपाल के एम्स, इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज और MY हॉस्पिटल, ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज और जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज पर असर देखा जा रहा है। हड़ताल के चलते कई सर्जरी टल गई हैं और OPD प्रभावित हो रही हैं।

Advertisment

अस्पतालों में मरीज हो रहे परेशान

इंदौर में एमवाय अस्पताल से एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की हड़ताल का असर शहर की जनता को भोगना पड़ रहा है। इन अस्पतालों के डॉक्टरों ने सोमवार को भी एमवाय अस्पताल से एमजीएम मेडिकल कॉलेज तक कैंडिल मार्च निकाला था। आज भी डॉक्टरों ने काम बंद करके हॉस्पिटलों के बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। यहां भी हड़ताल 14 अगस्त तक जारी रहेगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1823296436131279069

मरीजों की OPD पर पड़ रहा असर

इस विरोध का असर सीधा-सीधा OPD में आए मरीजों पर पड़ रहा है। आज डॉक्टर इमरजेंसी को छोड़कर सभी रेजीडेंट डॉक्टर्स किसी भी विभाग में काम नहीं करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के कई शहरों के अस्पतालों में डॉक्टरों ने हड़ताल करते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

डॉक्टर लगातार कर रहे प्रदर्शन

कोलकाता डॉक्टर-मर्डर केस को लेकर इंदौर के जूनियर डॉक्टरों में भी आक्रोश है। सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज और एमवायएच के डॉक्टरों ने दोपहर 3 बजे के बाद रुटीन काम बंद कर दिया। हालांकि इमरजेंसी केसों में इलाज किया जा रहा है।

Advertisment

प्रदेश के शहरों में डॉक्टरों ने कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान घटना की निंदा करते हुए दिवंगत डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।

डॉक्टरों ने की ये मांग

डॉक्टरों ने विरोध जताते हुए मांग की है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड रहें। अनजान व्यक्ति की ड्यूटी रूम और सेमिनार हॉल में एंट्री ने हो। प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज में भोजन और स्वलापहार की व्यवस्था 24 घंटे की हो, ताकि रेजिडेंट डॉक्टर को बाहर न जाना पड़े।

 ये खबर भी पढ़ें: CM मोहन ने 850 MSME खातों में भेजे 275 करोड़: कहा- महिलाओं की उद्यमशीलता से निरंतर आगे बढ़ रहा देश

Advertisment
hindi news bhopal news MP news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर doctors strike in mp chaos due to doctors' strike in mp patients are getting troubled many surgeries postponed opd is getting affected mp hospital एमपी में डॉक्टरों की हड़ताल से अफरातफरी मरीज हो रहे परेशान कई सर्जरी टली ओपीडी हो रही प्रभावित एमपी अस्पताल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें