Hrithik Roshan : ऋतिक रोशन बने इस गेमिंग कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर

Hrithik Roshan : ऋतिक रोशन बने इस गेमिंग कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर Hrithik Roshan: Hrithik Roshan becomes the brand ambassador of this gaming company

Hrithik Roshan : ऋतिक रोशन बने इस गेमिंग कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर

नई दिल्ली। गेमिंग कंपनी गेम्स 24x7  ने ऋतिक रोशन को ऑनलाइन गेमिंग मंच रमीसर्कल का ब्रांड एम्बेसेडर घोषित किया है। अब से ऋतिक रमीसर्कल के मल्टीमीडिया अभियान जैसे कि टीवी, डिजिटल और सोशल मीडिया मंच पर दिखाई देंगे।गेम्स 24x7  के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी भाविन पांड्या ने साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा, “हम अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ साझेदारी करके बहुत उत्साहित हैं। यह साझेदारी गेम्स 24x7  के लिए सही निर्णय है।’’ऋतिक रोशन ने कहा, 'यह खेल (रमी) जीवन कौशल विकसित करने का एक मजेदार तरीका है। रमीसर्कल और गेम्स 24x7  के साथ जुड़कर मुझे खुशी हो रही है।”इस साझेदारी के तहत कंपनी 29 जनवरी से टेलीविजन विज्ञापन के माध्यम से ऋतिक अभिनीत नए अभियान ‘‘रहो एक कदम आगे’’ की शुरुआत करेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article