Hrithik Roshan Birthday: आज हैंडसम हंक स्टार ऋतिक का बर्थडे ! 'कहो न प्यार है' से लेकर कृष सीरीज के धमाकेदार वॉर याद है आपको

एक बाल कलाकार के रूप में 1980 में रोशन नजर आए तो उनको अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है से ढेरो प्रसिद्धि मिली।

Hrithik Roshan Birthday: आज हैंडसम हंक स्टार ऋतिक का बर्थडे !  'कहो न प्यार है' से लेकर कृष सीरीज के धमाकेदार वॉर याद है आपको

Hrithik Roshan Birthday: जैसा कि, आप जानते है आज 10 जनवरी यानि की बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले सुपरस्टार हृतिक रोशन का जन्मदिन है जहां पर वे आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है। तो फैंस के साथ उन्हें सेलेब्स द्वारा ढेरो शुभकामनाएं मिली है। एक बाल कलाकार के रूप में 1980 में रोशन नजर आए तो उनको अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है से ढेरो प्रसिद्धि मिली।

क्रिश सीरीज के बादशाह

आपको बताते चलें कि, उनके पिता राकेश रोशन के बैनर तले बनी फिल्म क्रिश की सीरीज दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा है वहीं पर उन्होने कोई मिल गया , धूम 2 में धमाकेदार एक्शन दिखाया तो वहीं उनके डांसिंग मूव्स लाजवाब रहे। फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा कोई सितारा नहीं जो मात दे सके। ऋतिक रोशन ने अपनी मोस्ट अवेडेट फिल्म 'कृष 4' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. ऋतिक रोशन ने बताया है कि- 'कृष 4' को लेकर तैयारियां चल रही हैं। यहां पर माना जा रहा है कि, 2023 के अंत तक सीरीज कृश 4 की अपडेट सामने आ रही है।

इन पुरस्कारों से नवाजे गए ऋतिक

आपको बताते चलें कि, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ पुरुष पहली फिल्म अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तो वहीं पर 2008 में, रोशन को उनका चौथी फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार प्राप्त हुआ तथा कज़ान में उन्हें स्वर्ण मिंबर अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपना प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार और जोधा अकबर[2] फिल्म का अभिनय के लिए उनको रूस में पुरस्कार प्राप्त हुआ।

Image

आने वाली है फाइटर

आपको बताते चलें कि, ऋतिक की धमाकेदार अपकमिंग फिल्मों में फाइटर आने वाली है जिसें लेकर एक्टर ने बताया कि, 'हमने इस फिल्म की शूटिंग के लिए रियल फाइटर जेट के साथ काम किया है. जिससे हमने एक फाइटर जेट पायलट की तरह रहना, चलना और अनुशासन को सीखा है. 'वॉर' के कबीर से फाइटर का पैटी का किरदार काफी अलग है और जवान है.'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article