भोपाल। MP IAS Transfer: सरकार ने दो आईएएस आधिकारियों का तबादला किया है। 2010 बैच के आईएएस तरुण राठी को संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल,अपर सचिव मप्र शासन साथ ही विधि और विधायी कार्यों का निर्वाचन संबंधी कार्य संभालने की जिम्मेदारी दी है।
इसके अलावा 2011 बैच की आईएएस रुचिका चौहान को मप्र शासन में अपर सचिव बनाया गया है। इससे पहले वे संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल,अपर सचिव मप्र शासन साथ ही विधि और विधायी कार्यों का निर्वाचन संबंधी कार्य संभालने की जिम्मेदारी संभाल रही थी।
ह्रदयेश कुमार श्रीवास्तव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वे सीएम मोहन यादव के उप सचिव बनाए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है।
इन अधिकारियों को भी हुआ ट्रांसफर
इसके अलावा IAS किरोड़ी लाल मीना नगरीय विकास और प्रशासन विभाग अपर आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ उन्हें स्मार्ट सिटी भोपाल के सीईओ की अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे इससे पहले राज्य कम्प्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम, एमडी स्वान, उप सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
डॉ. परीक्षित झाड़े नगरीय विकास विभाग में बने आयुक्त
वहीं सतना जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित झाड़े को अपर आयुक्त नगरीय विकास और आवास विभाग में पदस्थ किया है। आदेश में विनोद कुमार को कुटीर और ग्रामोद्योग के एसीएस, सिबी चक्रवर्ती को प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कार्पोरेशन और अंशुल गुप्ता को एमडी स्वान की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें ये अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों के साथ नए प्रभार को भी संभालेंगे।