HP Election Assembly 2022: चुनावी माहौल जहां पर बना हुआ है वहीं पर आने वाले दिन 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभी सीटों पर मतदान होने वाले है जिसके लिए चुनाव आयोग के निर्देशों पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लाहौल स्पीति और चंबा में एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की तैनाती की है। इसके अलावा सुबह से होने वाले मतदान के लिए बूथों पर व्यवस्थाएं हो चुकी है।
इन इलाकों में रहेगी NDRF-SDRF की तैनाती
आपको बताते चलें कि, यहां पर चुनाव आयोग ने हिमाचल में मतदान की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए NDRF की 14वीं बटालियन के 748 कर्मी, आरआरसी नालागढ़ के 93, आरआरसी मंडी के 103 और रामपुर के 91 कर्मियों को संबंधित क्षेत्रों में तैनात किया है इसके अलावा SDRF से शिमला मुख्यालय से तीन, जुनगा से 31, पंडोह से 57, सकोह से 70 कर्मियों को तैयार किया है। जैसा कि, बर्फबारी वालें इलाकों में मतदान करवाना चुनौतिपूर्ण हो गया है। कहा जा रहा है कि, खराब मौसम की वजह से लाहौल स्पीति, भरमौर-पांगी और किन्नौर में बर्फबारी की वजह से परेशानी बढ़ी है। मतदान की प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए इसके लिए सेनाओं की तैनाती की गई है।
जानें कितने उम्मीदवार लिखेंगे किस्मत
आपको बताते चलें कि, हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव होने है जिसमें राज्य की 68 विधानसभी सीटों पर इस बार 55 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत का हाथ आजमाएंगे तो वहीं पर इस बार के चुनाव में 388 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हो सकते है जिसके लिए प्रदेश भर में कुल 7 हजार 881 वोटिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं।