नई दिल्ली। अगर आप भी बिना टीवी How to Watch free TV Channels केबल कनेक्शन के लाइव टीवी का मजा लेना चाहते है। तो जियो आपके लिए एक खास ऐप लेकर आया है। इस ऐप का उपयोग करके आप बड़ी ही आसानी से अपनी टीवी में कनेक्ट करके टीवी का मजा ले पाएंगे। आइए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह इसका यूज कर सकते हैं।
ऐसे ले सकते हैं लाइव टीवी का मजा —
गौरतलब है जियो अपने रिचार्ज प्लान्स में कई सारे सब्सक्रिप्शन देता है। इसी में से एक खास है जियो टीवी ऐप (Jio TV)। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि आप इसकी सहायता से लाइव टीवी भी एंजॉय कर सकते हैं। इसके साथ—साथ ऑनलाइन वीडियोज का मजा भी ले पाएंगे। आपको बता दें इस सर्विस को कई साल पहले लांच किया गया था। लेकिन अब इसे जियो प्लेटफार्म के अंतर्गत रखा गया है। सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा और फोन पर ही टीवी का मजा ले पाएंगे।
केवल मोबाइल से डाउनलोड कर पाएंगे ऐप —
आपको बता दें जियो इस सर्विस को अपने रिचार्ज प्लांस के साथ मुफ्त दे रहा है। लेकिन इसे केवल मोबइल पर ही डाउनलोड कर पाएंगे। अगर आप चाहें तो अपने लैपटॉप या पीसी या टीवी पर डाउनलोड करें तो ऐसा नहीं होगा। हालांकि कई ऐसे तरीके हैं जिनकी सहायता से इस ऐप को बड़ी स्क्रीन पर एंजॉय कर सकते हैं। आप भी जान लें क्या है वो तरीका—
ऐसे डाउनलोड होगा जियो टीवी ऐप —
- अगर आप भी अपने पीसी या लैपटॉप पर इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एमेलेटर को डाउनलोड करना होगा। आपको Bluestacks Android Emulator अपने पीसी पर इंस्टॉल करना होगा।
- इसे इंस्टॉल करने के बाद आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। जहां यूजर्स को अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करना होगा।
- अब यूजर्स को JioTV ऐप सर्च करके उसे डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा। इसके इंस्टॉल होने के बाद आपको Bluestacks की होम स्क्रीन पर यह ऐप नजर आने लगेगा।
- ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिएआपको जियो नंबर की जरूरत पड़ेगी। जिसमें आपको अपना जियो नंबर एंटर करना होगा। फिर इस पर ओटीपी को डालकर कन्फर्म करना होगा। इस पूरी प्रोसेस को करके आप इस ऐप को अपने लैपटॉप पर एंजॉय कर सकते हैं।
टीवी पर ऐसे मिलेगा JioTV का एक्सेस —
- अगर आप भी टीवी पर जियो टीवी ऐप का मजा उठाना चाहते हैं तो आपको अपना पीसी या लैपटॉप HDMI केबल से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद आप जियो टीवी बड़ी स्क्रीन पर एंजॉय कर पाएंगे।
- ध्यान रखने वाली बात ये है कि इसके लिए आपके लैपटाप में भी जियो टीवी ऐप जरूरी है।
- आप भी इसके लिए ऊपर बताई गई प्रक्रिया को अपना सकते हैं।
- HDMI केबल कनेक्ट करने के बाद यूजर्स की लैपटॉप स्क्रीन टीवी पर दिखने लगेगी।
- टीवी और लैपटॉप के कनेक्ट होने के बाद यूजर्स को टीवी रिमोट से HDMI मोड ऑन करना होगा। जियो टीवी के कंटेंट को टीवी स्क्रीन पर देख सकेंगे।