How to Know About Your Leaked Data: भारत के साथ-साथ दुनिया में टेक्नोलॉजी तेजी से अपने पैर पसारती चली जा रही है।
ऐसे से अगर इससे हमें सुविधाएं हैं तो इन सुविधाओं के साथ-साथ अनेक तरह के खतरे भी हैं। अक्सर ही सुनने में आता रहता है कि किसी न किसी का डेटा लीक होता रहता है।
डेटा लीक होने का मतलब होता है कि आपकी पर्सनल इनफार्मेशन जैसे कि आपका नाम, पता, ईमेल और यहां तक कि आपकी बैंक की डिटेल्स किसी और के पास आपके दिए बिना पहुंच जाए।
Leaked Data: आपका ईमेल बताएगा कब और कहां से लीक हुआ डेटा! जानें क्या है इसकी प्रॉसेस, कैसे रख सकते हैं खुद को सेफ#leaked #leakeddata #privatedata #Email #technology
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/sNRCzVIL05 pic.twitter.com/fLCejrhmO0
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 6, 2024
इससे लोग आपकी डिटेल्स से गलत काम कर सकते हैं और आपके बैंक खातों से रुपए निकाल सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको ये जानना बेहद जरूरी होता है कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं हुआ।
इसका पता लगाने के लिए हम आपको कुछ ट्रिक बता रहे हैं। इससे आप पता कर सकते हैं कि आपका पर्सनल डेटा लीक हुआ है या नहीं हुआ।
इसके साथ ही आप इस स्थिति से निपट सकते हैं और खुदको इससे बचा भी सकते हैं।
टेक इन्फ्लुएंसर ने वीडियो से दी जानकारी
अभी हाल ही में एक टेक इन्फ्लुएंसर (Buzz2DayTech) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि आप कैसे जान सकते हैं कि आपका डेटा कहां-कहां लीक हुआ है।
खास बात ये है कि ये ट्रिक पूरी तरह से फ्री है और आपको इसके लिए किसी तरह के रुपए देने की जरूरत नहीं है।
बस इसके लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना है और यहां अपनी ई-मेल को एंटर करना है। ये ट्रिक बहुत से लोगों के लिए काम की साबित हो सकती है।
क्या है इसका पूरा प्रॉसेस
इस वेबसाइट का नाम Have i Been Pwned है। अपने लीक डेटा की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाना होगा। क्रोम पर इस वेबसाइट को ओपन करना होगा।
जब आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तो यहां ईमेल एड्रेस डालने का ऑप्शन आपको दिख जाएगा। ईमेल डालने के बाद सर्च बार के एंड में आपको Pwned पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको सभी वेबसाइट्स दिख जाएगा जहां से आपका डेटा लीक हुआ है। इससे आप इसे रोक सकते हैं और आगे होने वाले खतरों से सावधान हो सकते हैं।
ऐसे रखें खुद को सेफ
Pwned पर क्लिक करने के बाद आपको हर उस वेबसाइट की लिस्ट देखने को मिल जाएगी जहां से आपका डेटा लीक हुआ है या चुराया गया है।
इसी के साथ आपको यहां से ये डेट भी पता लग जाएगी जब आपका डेटा लीक हुआ है। आप इसके बाद खुद की प्रोफाइल डिलीट कर सकेंगे और पासवर्ड भी रिसेट कर पाएंगे।
जिससे आपका अकाउंट फिर से सिक्योर हो जाएगा। आज के समय में ये एक कारगार उपाय साबित हो सकता है। इससे बहुत सारे लोग अपने आप को सेफ रख सकते हैं।