How to Read Hanuman Chalisa : कहीं आप भी तो ऐसे नहीं पढ़ते हनुमान चालीसा, जान लें सही नियम, वरना बजरंग बली हो जाते हैं नाराज

How to Read Hanuman Chalisa : कहीं आप भी तो ऐसे नहीं पढ़ते हनुमान चालीसा, जान लें सही नियम, वरना बजरंग बली हो जाते हैं नाराज how-to-read-hanuman-chalisa-you-also-do-not-read-hanuman-chalisa-like-this-know-the-right-rules-otherwise-bajrang-bali-gets-angry-pds

Shri Hanuman Chalisa Path Ke Niyam: महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी...जानें अर्थ, जाप करने का तरीका

नई दिल्ली।​ How to Read Hanuman Chalisa: हिन्दू धर्म में भगवान की आराधाना ​करने के कई तरीके हैं। इन्हीं में से एक हैं देवी—देवताओं की Hanuman Chalisa Effects: धर्मिक पाठ, चालीसा और विभिन्न मंत्र। जिनके साथ भगवान की स्तुति कर उनका आव्हान करके उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास किया जाता है। तो चलिए इसी क्रम में आज हम जानते हैं ​कि श्री हनुमान चालीसा को पढ़ने के आखिर क्या नियम हैं। इसे कब करना चाहिए।

कब करना चाहिए हनुमान चालीसा का पाठ?

अगर आप पहली बार हनुमान चालीसा पढ़ने की शुरूआत कर रहे हैं तो आपको बता दें इसके लिए सबसे मंगलवार और शनिवार का दिन चुनना चाहिए। साथ ही इसे करने में समय का भी विशेष ध्यान रखें। कोशिश करें कि हनुमान चालीसा का पाठ या तो सूर्योदय के समय या सूर्यास्त के समय किया जाए। अगर आप इसे ब्रहृम मुहूर्त में करते हैं तो इससे आपको विशेष लाभ होता है।

कितनी बार पढ़नी चाहिए हनुमान चालीसा —
आपको बता दें हनुमान चालीसा पाठ को कितने बार करना चाहिए इसका भी नियम है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो हनुमान चालीसा का पाठ अपनी श्रद्धानुसार 7,11, 21, 40 और 108 बार किया जा सकता हे।

नियमित रूप से करने पर ही मिलता है लाभ —
श्री हनुमान चालीसा पाठ करने से व्यक्ति को एक अलग उत्साह महसूस होता है। उसमें निडरता आ जाती है। इतना ही नहीं इसे करने से नकारात्मकता दूर होकर सकारात्मकता बढ़ती है। व्यक्ति में नई ऊर्जा का संचार होता है। लोगों में भय, विकार और डर में कमी आतीहै। तो वहीं आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से भी सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त होती हैं। व्यक्ति को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

कैसे करना चाहिए हनुमान चालीसा का पाठ —
वैसे तो आज कल की व्यस्तता भरी जिंदगी में लोगों को पूरे विधि विधान से पूजा करने का समय नहीं होता। लेकिन श्रीहनुमान जी की भक्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करना चाहिए। जानकारों की मानें तो आप जब भी श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करें तो उससे पहले एक लाल कपड़े पर बजरंग बली की तस्वीर रखें। इसके बाद उनके समक्ष गाय के घी का दीपक जलाएं। ध्यान रखें इस दौरान पाठ करने वालों को भी लाल आसन पर बैठना चाहिए। साथ ही ध्यान रखें कि इस दौरान साफ-सफाई का खासतौर पर ध्यान रखा जाए। शांत मन से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। कभी भी क्रोध में ये काम नहीं करना चाहिए। जब श्री हनुमान चालीसा का पाठ पूर्ण हो जाए तो बूंदी के लड्डू का भोग जरूर लगाएं। अगर आप मंगलवार और शनिवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे मंगलदोष, साढ़ेसाती जैसे कुंडली के दोष भी समाप्त होते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article