Career in Acting Field: हर साल हजारों के संख्या में युवा बॉलीवुड में एंट्री लेने का सपना देखते हैं। मुंबई में स्थित प्रोडक्शन हाउस के बाहर रोजाना लंबी लाइन लगी रहती है।
युवा अपने सपनों को लेकर लाइनों में लगे रहते है लेकिन ये सब इतना आसान नहीं है। कुछ स्किल्स गॉड गिफ्टेड होती हैं और अभिनय भी उनमें से एक अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाना चाहते हैं तो एक्टिंग स्किल को बेहतर करने के लिए इससे जुड़ा कोर्स करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
इन शहरों में हैं फिल्म इंस्टीट्यूट
भारत के अलग-अलग शहरों में कई फिल्म इंस्टिट्यूट हैं। आप अपने बजट व सुविधा के हिसाब से उनमें एडमिशन ले सकते हैं ।यहां एक्टिंग कोर्स (Acting Course) उपलब्ध है । आप फिल्मों में एक्टिंग के साथ ही फिल्ममेकिंग (Filmmaking Course) व इंडस्ट्री से जुङी और भी स्किल सीख सकते हैं जिनकी आगे जाकर काफी जरूरत पड़ती है । जानिए कुछ ऐसे ही नामी-गिरामी फिल्म इंस्टिट्यूट (Film Institute In India) के बारे में, जहां से एक्टिंग कोर्स (Acting Course) करके आप फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते है।
एक्टिंग के दुनिया में काम आएंगे ये कोर्स
भारत के कई संस्थानों में एक्टिंग के शॉर्ट टर्म और लॉग टर्म प्रोग्राम करवाए जाते हैं. इन कोर्स की फीस 35 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक हो सकती है। शॉर्ट टर्म कोर्स की ड्यूरेशन 3 महीने से 6 महीने तक होती है, वहीं डिप्लोमा कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स 2 साल से लेकर 3 साल तक के हो सकते हैं ।
फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टट्यूट आफ इंडिया ,पुणे
फीस 1.5 लाख प्रति सेमेस्टर
कोर्स एक्टिंग में डिग्री (3साल)
अनुपम खेर्स एक्टर प्रीपेयर्स, मुंबई (Anupam Kher’s Actor Prepares, Mumbai)
फीस : 2 लाख रुपये
कोर्स : एक्टिंग में डिप्लोमा
एंट्रेंस क्राइटेरिया : किसी सीन पर 3 मिनट की परफॉर्मेंस के जरिए ऑडिशन
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली (National School Of Drama, Delhi)
फीस : 8,500 रुपये प्रति वर्ष
कोर्स : 3 साल का डिप्लोमा कोर्स
एंट्रेंस क्राइटेरिया : एनएसडी एंट्रेंस एग्जाम (NSD Entrance Exam)
ये खबर भी पढ़ें: MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में निकली भर्ती, इतने पद हैं खाली, ऐसे करें आवेदन