Scooter Maintenance: भारत के हर एक घर में स्कूटर या कोई न कोई वाहन जरूर देखने को मिल जाएगा। भारतीय मार्केट में भी वाहनों की बिक्री दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
लोगों के लिए स्कूटर चलाना काफी सरल और आसान माना जाता है इसलिए आज कल इसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
जिस तरह आपका स्कूटर अपके लिए बहुत जरूरी होता है इसके साथ ही स्कूटर की नियमित देखभाल करना भी आपकी जिम्मेदारी होती है।
अपने स्कूटर का ऐसे रखें मेंटनेंस: सालों तक आपका साथ देगा वाहन, इन टिप्स और ट्रिक से आसान होगा काम#Scooter #Maintenance #ScooterMaintenance
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/NYF5Gpsehh pic.twitter.com/jKfRa11CeY
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 18, 2024
नियमित देखभाल से आप अपने स्कूटर को बेहतरीन हालत में रख सकते हैं। जिससे आपको आरामदायक और सुरक्षित सवारी का एक्सपीरियंस मिलेगा।
आज हम आपको स्कूटर की देखभाल करने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक बताने जा रहे हैं जिनका यूज करके आप अपने स्कूटर को अच्छा रख सकते हैं।
फ्लुइड लेवल की रोज जांच करें
आपके स्कूटर के लिए फ्लुइड उसे आसानी से चलाने के लिए बेहद जरूरी होता है। आपको हमेशा अपने स्कूटर के इंजन ऑयल, ब्रेक फ्लुइड और कूलेंट जैसे जरूरी तरल पदार्थों पर नजर रखनी चाहिए।
समय-सयम पर उनके लेवल की जांच करें और जरूरत के मुताबिक उन्हें वापस भर दें। स्कूटर के लिए उचित फ्लुइड लेवल बनाए रखने से आपका स्कूटर स्मूद चलेगा और यह जरूरी कंपोनेंट्स को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
अपने स्कूटर की करें नियमित सफाई
आपको अपने स्कूटर को साफ रखना चाहिए ये स्कूटर के लिए बेहद जरूरी होता है। भारतीय सड़कों पर हमेशा धूल और मलबे के साथ कीचड़ का जमा होना एक आम बात होती है।
सफाई न करने की स्थिती में ये आपके स्कूटर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कम से कम आपको 7 दिनों में एक बार तो अच्छी तरह इसकी सफाई करनी चाहिए।
बैटरी का रखें ध्यान
आपको अपने स्कूटर की बैटरी की समय-समय पर जांच करनी चाहिए। कई स्कूटरों में देखा गया है कि बैटरी का ध्यान नहीं रखने से उसमें जंग तक लग जाती है।
इसी के साथ बैटरी के कनेक्शन भी ढीले हो जाते हैं जिससे स्कूटर को कम वोल्टेज मिल पाता है और वो दिक्कत करने लगता है इसलिए आपको इसका ध्यान रखना चाहिए और साथ ही बैटरी के टर्मिनलों को भी साफ रखना चाहिए।
एयर फिल्टर को रखें साफ
ऐसा माना जाता है कि स्कूटर एयर फिल्टर के द्वारा ही सांस लेता है और इसी के साथ इंजन के बेहतर प्रदर्शन के लिए एक साफ एयर फिल्टर बेहद जरूरी होता है।
अपने स्कूटर की सर्विस कराते समय या कभी-कभी बीच में इस एयर फिल्टर को भी साफ करा देना चाहिए। एक जाम हो चुका एयर फिल्टर माइलेज और इंजन पावर दोनों पर बुरा असर डालता है।
ब्रेक को रखें सही
स्कूटर के ब्रेक आपकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं। ब्रेक पैड, डिस्क और फ्लुइड लेवल की रेगुलर जांच करें।
यदि आपको ब्रेक में थोड़ी सी भी परेशानी लगती है तो इसे इग्नोर नहीं करे बल्कि इसे तुरंत मैकेनिक को दिखा कर सही करा लें। इससे आपके स्कूटर की लाइफ बढ़ जाती है।
इस सभी आसान टिप्स से आप अपने स्कूटर की हेल्थ को बेहतर रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Suzuki ने लॉन्च किया नया 125cc स्कूटर: शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा धांसू लुक, TVS Jupiter 125 को देगा टक्कर!