Pune Porsche Accident: अचानक कार के ब्रेक फेल होने पर कैसें करें खुद को और दूसरों को सेफ, अपनाएं ये सेफ्टी टिप्स

Pune Porsche Accident: इस समय पुणे का पोर्श कार एक्सीडेंट काफी सुर्ख़ियों में है. इस एक्सीडेंट केस में पुणे के बड़े बिल्डर के नाबालिग बेटे ने पोर्श कार से बीके सवार एक युवक-युवती को कुचल दिया. इस हादसे में युवक-युवती दोनों की मौत हो गई.

Pune Porsche Accident: अचानक कार के ब्रेक फेल होने पर कैसें करें खुद को और दूसरों को सेफ, अपनाएं ये सेफ्टी टिप्स

Pune Porsche Accident: इस समय पुणे का पोर्श कार एक्सीडेंट काफी सुर्ख़ियों में है. इस एक्सीडेंट केस में पुणे के एक बड़े बिल्डर के नाबालिग बेटे ने पोर्श कार से बीके सवार एक युवक-युवती को कुचल दिया. इस हादसे में युवक-युवती दोनों की मौत हो गई.

देश में आए दिन ऐसे सड़क हादसे होते रहते हैं. इन हादसों से बचने का सबसे पहला तरीका है ट्रैफिक रूल्स का पालन करना. साथ ही अपनी कार को एक सीमित और सुरक्षित स्पीड पर कार ड्राइव करना.

आज हम आपको ऐसे स्थिति से बचने के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स बताएंगे.

बार-बार हॉर्न बजाएं

32 साल से नहीं बजाया एक भी बार हॉर्न, इस शख्स का मोटो है 'यूज ब्रेक, नॉट हॉर्न्स' - For 32 years kailash mohta of kolkata has not honked on the streets

कार के ब्रेक फेल होने पर, आप हॉर्न बजाकर आसपास के वाहन चालकों को सचेत कर सकते हैं और बार-बार हार्न सुन कर आस-पास वाहन वाले समझ जाएंगे की कुछ दिक्कात हो गई है और वह आपकी कार से दूर रहने की कोशिश करेंगे।

पैनिक न हों

don't get panic if your car happens accident | यदि कार का हो जाए एक्सीडेंट, तो घबराएं नहीं, करें ये उपाय - Latest News & Updates in Hindi at India.com Hindi

सबसे पहले,आपको शांत रहना है और घबराना नहीं है। घबराहट में हड़बड़ाकर आप गलत फैसले ले सकते हैं जो स्थिति को और खराब कर सकता है। पैनिक होने से आप सही फैसले नहीं ले पाएंगे और आपके बचने के चासं और कम हो जाएंगे।

धीरे-धीरे गियर डाउन करें

कार में गियर लगाने का ये है सही तरीका, छोटी-छोटी गलतियां कहीं पड़ न जाएं भारी - car gear pattern how to apply gear correctly - News18 हिंदी

ब्रेक फेल होने पर आपको कार को बेक गियर में नहीं डालना चाहिए बेक गियर में कार जाते ही कार के पलटने की संभावना बड़ जाएगी और आपको दिक्कत आ सकती है सबसे पहले आपको गियर को लो में डालकर कार को धीमा कर सकते हैं। धीरे-धीरे गियर कम करके कार की स्पीकउ कम हो जाएगी।

ब्रेक पैडल पर दबाएं

ब्रेक पेडल फर्श पर चला जाता है - कारण और समाधान | रेरेव

कई बार देखा गया है कि खराब हालात में भी ब्रेक पैडल कभी-कभी काम कर देता है इसलिए आपको कोई रिस्पोंस न मिले फिर भी आप ब्रेक पैडल को दबाते रहें। इससे ब्रेक सिस्टम में थोड़ा दबाव बनेगा और कार थोड़ी धीमी हो सकती है।

कार को ट्रैफिक से दूर ले जाएं

Car driving tips know how to drive car carefully

ब्रेक खराब हो जानें की स्थि‍ती में आपको कार को ऐसी जगह ले जाने की कोशिश करनी चाहिए जहां ट्रैफिक कम हो इससे आप दूसरों को और खुद को सेफ रख सकते हैं। और जैसे ही मौका मिले, कार को सड़क किनारे या सुरक्षित जगह पर रोक दें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article