How to Invest Your First Salary: पहली सैलरी जब आती है, तो उसकी खुशी ही कुछ और होती है. इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए लोग अक्सर पहली सैलरी से परिवार को गिफ्ट देते हैं, दोस्तों को पार्टी वगैरह देते हैं. लेकिन इन सबके साथ पहली सैलरी से ही हमें निवेश की शुरुआत भी जरूर करनी चाहिए और इसके लिए बचत करना जरूरी है.
ज्यादातर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हर व्यक्ति को अपनी पहली सैलरी के साथ ही 20 से 30 फीसदी की बचत जरूर करनी चाहिए. बचत की हुई इस रकम को अलग-अलग जगहों पर निवेश करना चाहिए. निवेश ही है जो आपके भविष्य को सुरक्षित बना सकता है. हालांकि नए निवेशक के तौर पर ये समझना मुश्किल है कि आखिर निवेश की शुरुआत कहां से की जाए. यहां जानिए इसके बारे में.
अलग-अलग जगहों पर निवेश करें
आपकी सैलरी से जो भी रकम बचत की है, उसे अलग-अलग जगहों पर निवेश करें. निवेश के इन ऑप्शंस में SIP को जरूर शामिल करें. एसआईपी को आज के समय में निवेश का बेहतर जरिया माना जाता है. एसआईपी के जरिए आप लंबे समय में अच्छा खासा पैसा जोड़ सकते हैं. इसके अलावा आप एसआईपी में निवेश की शुरुआत 500 रुपए से भी कर सकते हैं और समय के साथ इसे बढ़ा सकते हैं.
इमरजेंसी फंड बनाना शुरू करें
इमरजेंसी फंड को अक्सर लोग इग्नोर करते हैं, लेकिन कोविड महामारी ने ये सिखाया है कि कब किसके सामने इमरजेंसी की कंडीशन आ जाए, कुछ पता नहीं. इमरजेंसी फंड आने वाली किसी भी आपात स्थिति जैसे- नौकरी चले जाने, बिजनेस ठप होने या परिवार पर कोई बड़ी मुसीबत आने पर काफी काम आता है. अगर इमरजेंसी फंड है तो आपको न ही अपनी किसी पॉलिसी को तुड़वाने की जरूरत पड़ेगी और न ही किसी से पैसा मांगने की जरूरत पड़ेगी.
ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी छह महीने की सैलरी के बराबर पैसे को इमरजेंसी फंड के तौर पर रखना चाहिए. इस फंड को किसी ऐसी जगह रखें, जहां से ये आपको आसानी से उपलब्ध हो सके. आप बैंक में इसकी एफडी बनवाकर भी डाल सकते हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस
हेल्थ इंश्योरेंस भी युवाओं के लिए निवेश का पहला ऑप्शन होना चाहिए. ज्यादातर यंग इन्वेस्टर्स मेडिकल इंश्योरेंस लेना अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हैं. लेकिन ये बहुत जरूरी है. किसी को भी नहीं पता कि सेहत को लेकर कब इमरजेंसी की नौबत आ जाएगी. इसके अलावा आपके माता-पिता भी अगर बुजुर्ग हैं, तो उन्हें भी इस उम्र पर अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
अगर आप इन स्थितियों के लिए खुद को तैयार नहीं करेंगे, तो आपको आगे चलकर परेशानी उठानी पड़ेगी. इसलिए पहली सैलरी के साथ हेल्थ इंश्योरेंस जरूर खरीदें.
यह भी पढ़ें
Kantara 2: 27 नवंबर को आ रहा है कांतारा प्रीक्वल , मेकर्स ने शेयर किया फर्स्ट लुक पोस्टर
Bhopal Gas Tragedy: 39 साल बाद भी न्याय का इंतजार, यूनियन कार्बाइड के मालिक डाव केमिकल की होगी पेशी
IFFI 2023 : अब भारत के साथ फिल्में बनाएगा ऑस्ट्रेलिया, सह-निर्माण संधि को मिली मंजूरी
Uttarkashi Tunnel Rescue: अब हाथ से की जाएगी खुदाई, मशीन की ड्रिलिंग से बार-बार आ रही बाधा
How to Invest Your First Salary, First Salary, पहली सैलरी, निवेश करें, SIP, इमरजेंसी फंड, हेल्थ इंश्योरेंस ,