Advertisment

रेल यात्री कृपया ध्यान दें: गर्मी की छुट्टियों के कारण ट्रेन में नहीं मिल पा रहा रिजर्वेशन, इस तरीके से लें कंफर्म टिकट

Train Ticket Booking: गर्मी की छुट्टियां होने से क्या आपको ट्रेन में नहीं मिल पा रहा रिजर्वेशन, ये तरीका अपनाकर आप पा सकते हैं कंफर्म टिकट

author-image
Rahul Sharma
रेल यात्री कृपया ध्यान दें: गर्मी की छुट्टियों के कारण ट्रेन में नहीं मिल पा रहा रिजर्वेशन, इस तरीके से लें कंफर्म टिकट

हाइलाइट्स

  • गर्मी की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में बढ़ी भीड़
  • लंबी दूरी की ट्रेनों में नो रूम की ​बनी स्थिति
  • यात्री दबाव को कम करने रेलवे ने बनाई रणनीति
Advertisment

Train Ticket Booking: गर्मियों की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। आलम ये है कि कई ट्रेनों में स्लीपर कोच तक में खड़े होने की जगह नहीं है।

एसी कोच में नो रूम दिखा रहा है। ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें खत्म करने के लिए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है।

9111 फेरों के लिए चलाई ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और गर्मियों के दौरान यात्रा की मांग में अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए भारतीय रेल गर्मियों के मौसम के दौरान रिकॉर्ड 9111 फेरों का संचालन कर रही है।

Advertisment

ट्रेनों की संख्या में हुई बढ़ोतरी से प्रति ट्रेन यात्री संख्या (Train Ticket Booking) दबाव कम होगा।

इस तरह करते हैं यात्रा की प्लानिंग

हम अक्सर पहले से चली आ रही ट्रेनों के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा का प्लान बनाते हैं।

MP-Train-Ticket-Booking-Counter

ऐसे में यदि किसी ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलने पर वेटिंग टिकट (Train Ticket Booking) ले लेते हैं, लेकिन जब ये वेटिंग टिकट क्लीयर नहीं होती, तब हम अक्सर परेशानी में पड़ जाते हैं।

Advertisment

अब रिजर्वेशन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

रेलवे ने सभी रूटों पर कई ट्रेनें चलाई है। इन ट्रेनों की जानकारी नहीं होने से अक्सर कई यात्री इन ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं कराते। जिसके कारण इन ट्रेनों में सभी क्लास में पर्याप्त जगह होती है।

Train-Ticket-Booking-Counter

यदि आप अपनी यात्रा के लिए इन ट्रेनों का चुनाव करते हैं तो आपको सीधे कंफर्म टिकट (Train Ticket Booking) मिल सकती है। उदाहरण के लिए हम कुछ ट्रेनों की जानकारी और उनके रूट आपसे शेयर कर रहे हैं।

09033/09034 उधना-बरौनी-उधना के मध्य 20-20 ट्रिप स्पेशल ट्रेन

उधना-बरौनी-उधना के मध्य 20-20 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

Advertisment

Train-Ticket-Booking-02

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा एवं पटना स्टेशनों पर रुकेगी।

09045/09046 उधना-पटना-उधना के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन

उधना-पटना-उधना के मध्य 11-11 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

Train-Ticket-Booking-03

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर जंक्शन, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन, प्रयागराज छेवकी जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

09189/09190 मुंबई-कटिहार-मुंबई साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन

मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।

Train-Ticket-Booking-01

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बोरीवली ,वापी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, गोधरा,रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, विरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मानिकपुर, बस्ती, खलीलालबाद, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खंगारिया और नौगछिया स्टेशनों पर रुकेगी।

09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य समर स्पेशल ट्रेन

कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 09-09 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।

Train-Ticket-Booking-04

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

संबंधित खबर: Train Ticket Booking: टिकट कैंसलेशन पर TCS-इंफोसिस और HDFC Bank के रेवेन्यू जितना कमा रहा रेलवे, आंकड़े कर देंगे हैरान

01415/01416 पुणे-दानापुर-पुणे के बीच 03-03 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

पुणे-दानापुर-पुणे के बीच 03-03 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

Train-Ticket-Booking-06

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

15-15 ट्रिप चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को (Train Ticket Booking) भोपाल के रानी कमलापति (RKMP) स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा, अगले दिन (रविवार) को 00.20 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 07.20 बजे रीवा (REWA) स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन (Train Ticket Booking) 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को रीवा स्टेशन (REWA) से 12.30 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 18.45 बजे बीना, 19.50 बजे विदिशा और 21.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Train-Ticket-Booking-05

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बीना, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर और सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित प्रथम सह-द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।

शुरु हो गई है ये स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01662 रानी कमलापति-मैसूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से 25 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को (Train Ticket Booking) रानी कमलापति स्टेशन (RKMP) से 08.30 बजे प्रस्थान कर, 09.30 बजे नर्मदापुरम, 10.05 बजे इटारसी, 11.05 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शुक्रवार को 22.35 बजे मैसूर (MYS) स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 01661 मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train Ticket Booking) 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को मैसूर स्टेशन (MYS) से 07.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रविवार 18.48 बजे हरदा, 20.20 बजे इटारसी, 20.48 बजे नर्मदापुरम और 22.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Train-Ticket-Booking-RKMP-Train

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, अंकाई, कोपरगांव, बेलापुर,अहमदनगर, दौंड जंक्शन, कुर्दुवाडी, सोलापुर, होटगी, इंडी रोड, बीजापुर, बगेवादी रोड, अलमाटी, बागलकोट, बादामी, हुबली, कराजगी, हावेरी, रानीबेन्नूर, दावणगेरे, चिकजाजुर, बिरूर, अरसीकेरे, तुमकुर, यशवंतपुर, बैंगलोर शहर, केंगेरी, रामानगरम, मांड्या स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी ,04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटरकार सहित कुल-22 कोच रहेंगे।

10-10 ट्रिप के लिए चलेगी ये साप्ताहिक एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को (Train Ticket Booking) रानी कमलापति स्टेशन (RKMP) से 16.30 बजे प्रस्थान कर, 17.40 बजे नर्मदापुरम, 18.15 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन मंगलवार 15.15 बजे सहरसा स्टेशन (SHC) पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train Ticket Booking) 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा (SHC) स्टेशन से 18.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन बुधवार को 18.35 बजे इटारसी, 19.20 बजे नर्मदापुरम और 21.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Train-Ticket-Booking-RKMP

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में, मानसी,बेगुसराय,बरौनी,हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नर्मदापुरम स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 07 वातानुकूलित तृतीय इकोनोमी श्रेणी ,04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटरकार सहित कुल-22 कोच रहेंगे।

ये भी पढ़ें: गाइडलाइन जारी: BCA में प्रवेश के लिए मैथ्स अनिवार्यता खत्म, आर्ट्स स्टूडेंट भी ले सकेंगे दाखिला; LLB में ये बड़ा बदलाव

मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ के लिए भी ट्रेन

रानी कमलापति-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से 09.20 बजे प्रस्थान कर, 09.35 बजे भोपाल, 10.20 बजे विदिशा, 11.55 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.45 बजे मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन (PBH) पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01668 माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ (PBH) जंक्शन स्टेशन से 01.05 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 13.20 बजे बीना, 14.25 बजे विदिशा, 15.10 बजे भोपाल और 15.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Train-Ticket-Booking-RKMP-Station-Bhopal

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भोपाल, विदिशा, बीना, ललितपुर,वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, ओरई,भीमसेन,कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, राय बरेली और अमेठी स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 एसएलआरडी और 01 जनरेटरकार सहित कुल 16 डिब्बे रहेंगे।

देशभर में 150 से अधिक अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन

आपको ऊपर जो उदाहरण दिये गए हैं ये सिर्फ कुछ ही रूट के हैं। जानकारी के अनुसार रेलवे सभी रूटों पर 150 से अधिक अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन कर रही है।

Train-Ticket-Booking-MP

गर्मियों के मौसम में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से यात्रियों की भीड़भाड़ को कम करने के लिए इन अतिरिक्त फेरों को संचालित करने की तैयारी कर ली गई है। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन (Train Ticket Booking) लेकर आप आरामदायक सफर का आनंद ले सकते हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें