बेईमानों को कैसे? भिखारी वाले बयान के बाद चर्चा में Prahlad Patel की Post, Congress ने मांगा इस्तीफा
मध्यप्रदेश के पंचायत और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर सियासत तेज हो गई है… सुठालिया में भीख वाला बयान देने के बाद उन्होंने कहा था कि, मैं अपने बयान पर कायम हूं.. अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनका एक पोस्ट आया है, जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है… मंगलवार रात उन्होंने X पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करते हुए लिखा- मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही, उसने नकारा हो या स्वीकारा हो, यह मेरी निष्ठा का अतीत है, वह आज भी है, लेकिन शुचिता की राजनीति, भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आएगी। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दूसरा पोस्ट किया, इस पोस्ट में उन्होंने जेपी नड्डा को टैग नहीं किया और कुछ शब्द भी बदले.. दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा- मेरे मन में सदैव जनता जनार्दन रही है, चाहे उसने मुझे नकारा है या स्वीकारा है। यह मेरी निष्ठा का अतीत है, लेकिन शुचिता की राजनीति भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आती? इसलिए मेरी बात को तूल दिया गया। उधर प्रहलाद पटेल के विवादित बयान के विरोध में प्रदेशभर में कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन शुरू किया है…10 मार्च को भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन होगा… बुधवार को कांग्रेस ने पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बयान पर निशाना साधा…