How to close Bank Account: आजकल के समय में देश में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसके पास बैंक अकाउंट न हो. कई बार लोग नौकरी के दौरान बैंक खाते खुलवाते हैं और नौकरी बदलने के बाद उस खाते को बंद करना भूल जाते हैं.
ऐसे में बहुत लंबे वक्त तक सैलरी क्रेडिट न होने की स्थिति में सैलरी अकाउंट को नॉर्मल सेविंग अकाउंट में बदल दिया जाता है. ऐसे में बैंक खाते पर मिनिमम बैलेंस न मेंटेन करने की स्थिति में जुर्माना लगने लगता है.
इस कारण आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है. ऐसे इस तरह के खाते को जल्द से जल्द बंद करवाए.
आइए जानते हैं कैसे बैंक अकाउंट को कराया जा सकता है बंद-
–बेकार पड़े खाते को बंद करने से पहले उसमें जमा सारे पैसे निकाल लें. खाते में जीरो बैलेंस कर दें. इस काम के लिए आप एटीएम या नेट बैंकिंग की मदद ले सकते हैं.
–खाता बंद करने से पहले अपने सभी तरह के ऑटोमेटिक डेबिट्स को डीलिंक करवा लें. अगर आपका खाता किसी लोन अकाउंट से लिंक है तो उसे डीलिंक करके नये खाते का नंबर लोन अकाउंट में जमा कराएं.
–बता दें कि खाता खुलवाने के 14 दिन के बाद से लेकर 1 साल तक इसे बंद करने पर आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. वहीं 1 साल से अधिक के खाते को बंद करने पर आपको क्लोजर फीस देनी होगी.
–खाता बंद करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक के ब्रांच में जाएं. यहां अकाउंट क्लोजिंग फॉर्म फिल करके जमा करें. इसके साथ ही खाते पर जारी किए गए चेक बुक , क्रेडिट और डेबिट कार्ड आदि सभी चीजें जमा करें और खाते को बंद करवा दें.
ये भी पढ़ें:
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करिए निवेश, मिलेगा 7.4 प्रतिशत का रिटर्न
PM Vishwakarma Yojna: पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? इन 18 व्यवसाय से जुड़े लोगों को मिलेगा 5% पर लोन
How to close Bank Account, bank account closing, kam ki baat, close your bank account, bank account, Loan account