Indian Railways : जानिए कैसे होती है पूरी ट्रेन बुक, कितना आता है खर्चा?

Indian Railways : जानिए कैसे होती है पूरी ट्रेन बुक, कितना आता है खर्चा? how to book full train process how much does it cost vkj

Indian Railways : जानिए कैसे होती है पूरी ट्रेन बुक, कितना आता है खर्चा?

Indian Railways : भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आती है। रेलवे कई दशकों से यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने की सुविधा देती आ रही है। वैसे तो यात्रा करने के लिए यात्री चंद मिनटों में टिकट की बुकिंग रेलवे खिड़की, ऑनलाइन बुक करवा लेते है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप पूरी की पूरी ट्रेन बुक रकरवा सकते है। जी हां यह संभव है। भारतीय रेल में पूरी ट्रेन बुक कराने की सुविधा भी है।

पूरी ट्रेन बुक करने के लिए क्या करें?

पूरी की पूरी ट्रेन को बुक कराने के लिए आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। पूरी ट्रेन बुक कराने के लिए आपको स्टेशन मास्टर को 50 हजार रूपये पहले जमा करने होंगे। लेकिन याद रहे स्पेशल ट्रेन को बुक कराने के लिए आपको कम से कम 18 बोगी बुक करवाना होगा। पूरी ट्रेन को बुक कराने के लिए आपको 9 लाख रूपये रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी के तौर पर देना होता है। इसके अलावा आपकी यात्रा सात दिनों से अधिक है, तो इसके लिए आपकों 10 हजार रूपये प्रति कोच के हिसाब से देना होगा। हां याद रहे इस दौरान रेलवे के सर्विस चार्ज, सुरक्षा समेत कई ऐसे चार्ज हैं जो समय समय पर बदलते रहते है।

देनी होगी ऐप्लीकेशन

ट्रेन बुक कराने के लिए पूरे चार्ज जमा होने के बाद आपकों चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजन को एक आवेदन देना होगा। लेकिन याद रहे यह आवेदन यात्रा के 30 दिनों पहले देना होता है। वही यात्रा शुरू करने के करीब 72 घंटे पहले फाइनल प्रोग्राम कॉपी मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक कार्यालय से प्राप्त करनी होगी। इसके बाद बुक की गई ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सूची देनी होगी। जो यात्रा के 48 घंटे पहले देना होती है, ताकि रेलवे यात्रियों के टिकट तैयार कर सकें। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद आपकी पूरी ट्रेन बुक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article