Advertisment

Salary Investment Tips: महीने में 25,000 कमाते हैं तो भी बन सकते हैं करोड़पति, बस फॉलो करें इन्वेस्टमेंट का ये फॉर्मूला

Salary Investment Tips: अधिकांश लोगों के दिमाग में यहीं चल रहा होता है कि करोड़पति बनने के लिए कोई लॉटरी लगेगी या कोई मोटा निवेश करना होगा।

author-image
Kalpana Madhu
Salary Investment Tips: महीने में 25,000 कमाते हैं तो भी बन सकते हैं करोड़पति, बस फॉलो करें इन्वेस्टमेंट का ये फॉर्मूला

Salary Investment and Saving Tips: अधिकांश लोगों के दिमाग में यहीं चल रहा होता है कि करोड़पति बनने के लिए या तो कोई लॉटरी लगेगी या फिर कोई मोटा निवेश करना होगा।

Advertisment

अक्सर लोग यही सोचते हैं कि जब वो ज्यादा कमाएंगे तभी ज्यादा बचाकर करोड़पति बन सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर निवेश के लिए सही तरीका अपनाया जाए तो 20000-25000 की सैलरी वाले भी करोड़पति बन सकते हैं।

हालांकि ये इतना भी आसान नहीं है।  निवेश में लॉग टर्म तक चलाना और अनुशासन रखकर आप लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

SIP के जरिये इक्विटी म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट तरीका

अगर आप छोटी इनकम में बड़ा फंड जमा करना चाहते हैं तो SIP (Systematic investment plan) के जरिये इक्विटी म्यूचुअल फंड (equity mutual fund)  से बेस्ट तरीका नहीं हो सकता है। म्यूचुअल फंड SIP में, आप नियमित रूप से हर महीने एक राशि निवेश करते हैं।

Advertisment

भले ही शुरुआती निवेश छोटी राशि हो, यह आपको लंबे समय में बड़ा पैसा जमा करने में मदद करता है क्योंकि आपको कंपाउंडिंग (Compounding) का फायदा मिलता है।

समय के साथ SIP बढ़ाने की रणनीति

आप स्टेप-अप SIP रणनीति का इस्‍तेमाल करके 1 करोड़ रुपये अधिक तेजी से जमा कर सकते हैं। इस रणनीति में हर साल आपकी सैलरी बढ़ने के साथ अपनी मासिक SIP किस्त को बढ़ाना शामिल है।

यह तरीका न केवल आपकी बचत पर महंगाई के प्रतिकूल प्रभावों का मुकाबला करने में मदद करती है, बल्कि आपको अपनी बचत को अपनी आय वृद्धि के साथ तालमेल बैठाने की भी इजाजत देती है।

Advertisment

कितने दिनों में बन जाएगा 1 करोड़

अगर आप 4000 रुपये SIP में निवेश करते हैं तो 12 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से आप 28 साल (339 महीने) में 1 करोड़ का फंड तैयार कर लेंगे। अगर आप 5000 रुपये SIP में निवेश करते हैं तो 1 करोड़ का फंड तैयार होने में 26 साल (317 महीने) का वक्त लग जाएगा।

अगर आप अपनी सैलरी का 30 फीसदी यानी करीब 7000 रुपये निवेश करते हैं तो 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 1 करोड़ का फंड बनने में 23 साल (276 महीने) का वक्त लग जाएगा। अगर सैलरी का 40 फीसदी यानी 10000 रुपये निवेश करते हैं तो 20 साल (248 महीने) में 1 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा।

Advertisment
चैनल से जुड़ें