भोपाल। Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023 मध्य प्रदेश 21 मई 2023 के दिन हवाई जहाज से तीर्थयात्रा कराने वाला पहला राज्य बन जाएगा। दरअसल, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 21 मई को भोपाल से 32 तीर्थ यात्रियों के लिए विमान से प्रयागराज रवाना करेंगे, जिसके बाद हवाई जहाज से तीर्थयात्रा शुरू हो जाएगी। यहां जानिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन कैसे करें ?
19 जुलाई 2023 तक चलेगी तीर्थयात्रा
यह हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा का प्रथम चरण है। Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023 सीएम शिवराज सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के साथ ही एमपी देश का पहला ऐसा जिला बन जाएगा जो हवाई मार्ग से तीर्थदर्शन कराएगा। 21 मई 2023 से शुरू हो रही इस हवाई तीर्थ दर्शन यात्रा 19 जुलाई 2023 तक चलेगी।
यह भी पढ़ें- MP Weather: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से फिर बदलेगा मौसम, शाम को छाएंगे बादल, इन जिलों में अलर्ट
पहली यात्रा भोपाल से प्रयागराज
पहली यात्रा भोपाल से प्रयागराज के लिए होगी, जिसमें 32 बुजुर्गों के लिए शामिल किया गया है। धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने 19 जुलाई तक के हवाई यात्रा का प्लान जारी कर दिया है।
#मुख्यमंत्री_तीर्थ_दर्शन_योजना
21 मई को भोपाल के 32 तीर्थ यात्री विमान से प्रयागराज रवाना होंगे, यात्रा के प्रथम चरण में निम्न जिले शामिल हैं #JansamparkMP pic.twitter.com/ejKxMr6Alj
— Jansampark MP (@JansamparkMP) May 20, 2023
जानकारी दी गई है कि यात्रियों के लिए भोजन, नाश्ता और चाय की व्यवस्था भी रहेगी। Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023 इसके साथ ही बसों द्वारा तीर्थ स्थल तक ले जाने की सुविधा भी इस यात्रा में रहेगी।
यह भी पढ़ें- Weekly Horoscope 2023: 22 से 28 मई के बीच कौन सी तारीख आपके लिए होगी शुभ, पढ़ें
15 किलो वजन का बैग ले जा सकेंगे
भोपाल से प्रयागराज के लिए फ्लाइट 21 मई को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से रवाना होगी। इस यात्रा में 24 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
हवाई जहाज से तीर्थयात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अधिकतम 15 किलो वजन का बैग ले जाने की अनुमित है। वहीं 7 किलो वजन का हैंड बैग ले जा सकते हैं। भोपाल एयरपोर्ट एक स्पेशल काउंटर तीर्थयात्रियों के लिए बनाया गया है।
21 मई से 19 जुलाई तक का प्लान
21 मई – भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
23 मई – आगर-मालवा जिले के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
25 मई – बैतूल के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा, मथुरा-वृंदावन
26 मई – देवास के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
3 जून – खंडवा के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
4 जून – हरदा के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
6 जून – मंदसौर के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
8 जून – नर्मदापुरम के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा, मथुरा-वूंदावन
9 जून – नीमच के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
15 जून – बड़वानी के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
16 जून – इंदौर के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर
18 जून – दमोह के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
3 जुलाई- अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
4 जुलाई- राजगढ़ के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
6 जुलाई- सीहोर के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन
7 जुलाई- धार के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
6 जुलाई- रायसेन के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज
9 जुलाई- झाबुआ के तीर्थयात्री हंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी
यह भी पढ़ें- हेमा मीणा के लिव इन पार्टनर की शिकायत ने खोला करोड़ों की संपत्ति का राज!
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में कैसे करें आवेदन ?
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा। Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023 इसके लिए आवेदक के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dharmasva.mp.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। यहां दिए गए स्टेप्स को फालो करते हुए फार्म भरें।
इन बुजुर्गों का होगा चयन
इस तीर्थ दर्शन यात्रा में 65 साल से अधिक उम्र के गैर आयकरदाता की यात्रा कर पाएंगे। Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023 योजना के तहत नियमित विमान सेवा (रूटीन फ्लाइट्स) के जरिए प्रदेश के 65 साल से अधिक आयु के (जो आयकरदाता नहीं हैं) बुजुर्ग को प्रदेश के बाहर स्थित चिन्हित तीर्थ स्थानों में से एक या युग्म तीर्थों की यात्रा कराई जाएगी। जिसके लिए इनका चयन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Jaya Kishori News: कथावाचक जया किशोरी ने बताया राजनीति करने का तरीका!