Advertisment

किस फसल को कितनी सिंचाई की जरूरत , बताएगा यह यंत्र, जानें इसके बारे में सबकुछ

किसी फसल को कितनी सिंचाई की जरूरत , बताएगा यह यंत्र, जानें इसके बारे में सबकुछ How much irrigation is needed for the crop, this machine will tell, know everything about it nkp

author-image
Bansal Digital Desk
किस फसल को कितनी सिंचाई की जरूरत , बताएगा यह यंत्र, जानें इसके बारे में सबकुछ

नई दिल्ली। वैसे तो किसान इतने अनुभवी होते हैं कि उनके खेत में पानी की मात्रा कितनी होनी चाहिए उन्हें पता होता है। लेकिन कई बार किसान पानी की मात्रा को लेकर संशय में भी रहते हैं। इस कारण से कई बार ऐसा होता है कि पानी की कमी के कारण फसल का उत्पादन इतना अच्छा नहीं हो पाता है। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि अधिक सिंचाई के कारण खेतों में ही फसल सड़ जाती है। जिससे किसान को काफी नुकसान होता है। लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है।

Advertisment

1500 रूपये है कीमत

दरअसल, इन स्थितियों से निपटने के लिए ICAR गन्ना प्रजनन संस्थान कोयंबटूर की तरफ से एक ऐसी मशीन को तैयार किया गया है , जो खेतों में कितनी नमी है, इसकी जानकारी देगी। यंत्र की अनुमानित कीमत प्रति यूनिट 1500 रूपये और जीएसीटी रखी गई है।

ऐसे मिलती है नमी की जानकारी

इस यंत्र में दो रॉड लगी हुई हैं। मिट्टी की नमी जानने के लिए किसानों को इस यंत्र को खेत में गाड़ना होगा। इसके बाद मशीन में लगे 4 रंगों के एलईडी से आपको खते की नमी के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

इस यंत्र के क्या हैं फायदे

इस मशीन को 'मृदा नमी संकेतक यंत्र' कहा जाता है। इससे खेत में नमी की मौजूदगी के बारे में पता चलेगा। साथ ही किस खेत को कितनी सिंचाई की जरूरत है, ये आसानी से पता चल जाएगा। ताकि आप पानी की बचत कर सकें।

Advertisment

सरकार से प्रथम पुरस्कार भी पा चुकी है मशीन

बतादें कि इस यंत्र को बनाने के लिए आईसीआर गन्ना प्रजनन संस्था, कोयंबटूर साल 2016 से ही काम कर रही थी। इस तकनीक को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा साल 2019 में जल संरक्षण श्रेणी के लिए प्रथम पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। आईसीएआर-एसबीआई ने देश में पंद्रह फार्मों को इस तकनीक का लाइसेंस दिया है। एक अनुमान के मताबिक मशीन को बाजार में 1500+ GST पर उतारा जा सकता है। आप इस मशीन के बारे में अधिक जानकारी के लिए ICAR गन्ना प्रजनन संस्थान कोयंबटूर के अधिकारीक वेबासाइट पर जा सकते हैं।

farmers Agricultural Machine agricultural machinery Agriculture News farmers crop irrigation ICAR ICAR-SBI soil moisture indicator खेती फसल सिंचाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें