Intelligence: ऐसी होती है बुद्धिमान लोगों की हैंडराइटिंग, एक स्टडी में हो चुका है प्रूव

हैंडराइटिंग से पूर्वानुमान लगाना कई बार मुश्किल काम हो सकता है। आपको बात रहे हैं कि किसी भी तेज दिमाग वाले इंसान की हैंडराइटिंग कैसी होती है।

Intelligence: ऐसी होती है बुद्धिमान लोगों की हैंडराइटिंग, एक स्टडी में हो चुका है प्रूव

Intelligence हैंडराइटिंग देखकर किसी भी व्यक्ति के बारे में उसके सोचने, समझने का तरीका आसनी से पता किया जा सकता है। हैंडराइटिंग विशेषज्ञों द्वारा यह काम आसानी से किया जा सकता है, लेकिन किसी भी आम इंसान के लिए किसी व्यक्ति की हैंडराइटिंग देखकर पूर्वानुमान लगाना कई बार बड़ा मुश्किल काम हो सकता है। आज यहां आपको बात रहे हैं कि किसी भी तेज दिमाग चलने वाले इंसान की हैंडराइटिंग कैसी होती है। handwriting

दरअसल, साइंटिफक तरीके से प्रूव हो चुकी एक स्टडी के मुताबिक जिन लोगों का दिमा तेज चलता है, उनकी हैंडराइटिंग खराब होती है। तेज दिमाग चलने वाले या बुद्धिमान लोगों की इस खराब हैंडराइटिंग के बारे में कहा गया है कि ऐसा इसीलिए होता है, क्योंकि जिस रफ्तार से उनकी सोचने और समझने की क्षमता होती है उस तेजी के साथ उनका शरीर और हाथ की अंगुलियां काम नहीं कर पाती।

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सबसे तेज दिमाग धनी अल्बर्ट आइंस्टीन की बात की जाए तो लोगों द्वारा उनकी हैंडराइटिंग की खराब बताया जाता है, क्योंकि उनके द्वारा दो लिखा जाता था या लिखा गया है उसे कोई भी आसानी से पढ़ और समझ नहीं पता। ठीक इसी तरह किसी भी डॉक्टर की हैंडराइटिंग को भी आसानी से नहीं पढ़ा जा सकता।

publive-image

जब किसी भी बुद्धिमान व्यक्ति का दिमाग किसी भी चीज के बारे में बहुत तेजी से सोच रहा होता है तो ऐसे में उसका शरीर उसके दिमाग द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन को उतनी तेजी से फालो नहीं कर पाता, जितनी तेजी से वह सोच रहा होता है। यहीं कारण है कि तेज दिमाग चलने वाले व्यक्ति द्वारा हाथ से लिखे जाने वाली हैंडराइटिंग ज्यादातर खराब ही होती है।

एक स्टडी के मुताबिक करीब 100 में 80 से 85 व्यक्ति ऐसे मिले थे, जिनका दिमाग तेज चलता है, लेकिन उनकी हैंडराइटिंग खराब थी। हलांकि, कई बार यह गलत साबित भी हो सकता है कि अच्छी हैंडराइटिंग लिखने वाला व्यक्ति तेज दिमाग और बुध्दिमान नहीं हो सकता। इस लेख में दी गई इमेज और आंकड़ों को इंटरनेट से लिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article