हाल के दिनों में यह एक परंपरा-सी बन गई है कि अवसर कोई भी हो, लोग फेसबुक, व्हाट्सअप्प और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की झड़ी लगा देते हैं। आज पूरी दुनिया में ‘गुड फ्राइडे’ (Good Friday 2023) मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को विशेज (Good Friday Wishes) कर रहे हैं, बधाई सन्देश भेज रहे हैं।
‘गुड फ्राइडे’ का बधाई सन्देश दें कि नहीं
लेकिन कुछ लोग इस कन्फ्यूजन में हैं कि ‘गुड फ्राइडे’ का बधाई सन्देश दें कि नहीं। बिलकुल ऐसी ही उलझन मुस्लिम समुदाय के ‘मुहर्रम’ फेस्टिवल को लेकर भी होती है। आइए जानते हैं, ‘गुड फ्राइडे’ के अवसर पर शुभकामना सन्देश देना चाहिए कि नहीं।
गुड फ्राइडे क्रिश्चियन समुदाय का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। सभी आस्थावान क्रिश्चियन इस दिन चर्च जाते हैं, मोमबत्तियां जलाते हैं और प्रार्थना (Good Friday Prayer) करते हैं। लेकिन आज के दिन क्रिश्चियनों के दिलों में खुशी के उद्गार नहीं होते हैं।
एक मृत्यु दिवस है गुड फ्राइडे!
गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म में उत्सव का माहौल नहीं होता है। वास्तव में आज के दिन यानी अप्रैल महीने का पहला शुक्रवार एक मृत्यु दिवस है। आज के ही दिन प्रभु ईसा मसीह को सलीब (क्रूस) पर लटकाया दिया गया था।
इसलिए गुड फ्राइडे उल्लास और उमंग का त्यौहार नहीं है। लोग इसे ‘ब्लैक फ्राइडे’ (Black Friday) भी कहते हैं, क्योंकि क्रूस पर लटकाए जाने के बाद ईसा मसीह को बेहद पीड़ा और दर्द का सामना करते हुए शरीर को त्यागना पड़ा था।
ईसा मसीह के संदेश (Jesus Quotes)
जाहिर है कि मृत्यु के लिए शुभकामना सन्देश नहीं दिया जाता है। इसलिए समझदार लोग गुड फ्राइडे पर बधाई सन्देश नहीं देते हैं। हाँ, यह जरूर है कि लोग इस दिन एक-दूसरे मैसेज भेजते हैं, लेकिन वह ‘हैप्पी गुड फ्राइडे’ (Happy Good Friday) नहीं होता है, बल्कि वे केवल ईसा मसीह के विचार और सन्देश होते हैं।
यदि आप भी गुड फ्राइडे पर किसी को सन्देश भेज कर गुड फ्राइडे के महत्त्व और मानवता के लिए ईसा मसीह के योगदान की याद दिलाना चाहते हैं, तो ईसा मसीह के संदेश (Jesus Quotes) भेज कर ‘विश’ कर सकते हैं और उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Good Friday Bank Holiday 2023 : अटक न जाए लेनदेन, इस सप्ताह तीन दिन लगातार बैंक रहेंगे बंद