Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में चीता तेजस की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली वजह

भोपाल।कुनो राष्ट्रीय उद्यान में नर चीता तेजस की मौत के एक दिन बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि वह ‘‘आंतरिक रूप से कमजोर’’ था।

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में चीता तेजस की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली वजह

भोपाल। मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नर चीता तेजस की मौत के एक दिन बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि वह ‘‘आंतरिक रूप से कमजोर’’ था और मादा चीता के साथ हिंसक लड़ाई के बाद ‘‘सदमे’’ से उबर नहीं पाया। मार्च से अब तक केएनपी में सात चीतों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट में कहा गया हैकि चीते का वजन लगभग 43 किलोग्राम था, जो सामान्य नर चीते के वजन से कम है और उसके शरीर के आंतरिक अंग ठीक से काम नहीं कर रहे थे। इसमें कहा गया है कि ऐसी स्थिति में उसके स्वस्थ होने की संभावना काफी कम थी।रिपोर्ट में कहा गया है, 'मौत का प्रथम दृष्टया कारण घातक सदमा है।'

इससे पहले 27 मार्च को साशा नाम की मादा चीता की मौत हो गई थी। बताया गया कि उसकी किडनी खराब हो गई थी। इसके बाद 23 अप्रैल को उदय नाम के चीते की मौत हो गई थी। वहीं 9 मई को दक्ष नाम के मादा चीते की मौत हो गई थी। इसकी मौत घायल होने से हुई। इसे एक नर चीते ने मेटिंग के दौरान घायल कर दिया था। 25 मई को चीता शावकों की मौत हो गई।

एक अधिकारी के मुताबिक "चीते की किसी भी मौत के पीछे कोई चूक नहीं है। मई महीने तक हुई छह मौतों के बाद दक्षिण अफ्रीकी वन्यजीव विशेषज्ञ विंसेंट वान डेर मेरवे ने और अधिक मौतों की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि अगले कुछ महीनों में और भी अधिक मृत्यु दर देखने को मिलेगी।"

ये भी पढ़ें :

Weather Today: लखनऊ-गाजियाबाद में बरसेंगे बादल, जानें देशभर के मौसम का हाल

Tomato Price Hike: पति ने सब्जी में डाला टमाटर, घर छोड़कर चली गई पत्नी, व्यापारी के घर से टमाटर का कैरेट पार

Success Story: गुजरात के इस ‘रईस’ की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं, कभी होटल में लगाते थे पोछा, आज 2000 करोड़ के मालिक

Aaj ka Rashifal: धन-सम्मान-प्रेम के मोर्चे पर सफल होंगे 5 राशि के लोग, जानिए कैसा रहेगा आज का भविष्यफल

Alcohol Ban: दुनिया का एक देश जहां पर शराब पीने पर दी जाती है फांसी, जानिए इसके बारे में

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article