House Collapse: कुछ ही मिनटों में ढह गया पूरा मकान, बाल-बाल बचे परिवार के पांच लोग

House Collapse: कुछ ही मिनटों में ढह गया पूरा मकान, बाल-बाल बचे परिवार के पांच लोग

Building Collapse

इरोड।  तमिलनाडु के इरोड जिले के अंतियूर में बुधवार को तड़के एक मकान ध्वस्त हो गया लेकिन समय रहते घर से बाहर निकल जाने के कारण परिवार के सभी पांच लोग बच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राजस्व अधिकारियों ने कहा कि एक बुनकर का परिवार रात भर बारिश और आंधी के कारण मकान का एक हिस्सा गिरने पर तुरंत घर से बाहर निकल गया।

घटना के वक्त 52 वर्षीय बुनकर, उसकी पत्नी, दो बेटियां और उसके वृद्ध पिता घर में थे। कुछ ही देर में बारिश में भीगी मिट्टी की दीवार टूट कर गिर पड़ी और कुछ ही मिनटों में पूरा मकान ढह गया। अधिकारियों के मुताबिक बुनकर ने कहा कि तड़के एक बजे हुई इस घटना में 10,000 रुपये मूल्य की रेशम की साड़ियां और धागे का नुकसान हुआ है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password