भूकंप से हिली अस्पताल, नर्सों ने नवजात शिशुओं की बचाई जान,देखें वीडियो..

भूकंप से हिली अस्पताल, नर्सों ने नवजात शिशुओं की बचाई जान,देखें वीडियो..

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.8 की थी। इसका केंद्र उदलगुरी जिले में सतह से 5 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकम्प के दौरान फरिश्ता बनी नर्स जिसमें असम में 5.9 तीव्रता के भूकंप के दौरान नागांव स्थित आदित्य अस्पताल से एक भावुक कर देने वाला वीडियों आया सामने आया जिसमें नर्से अपनी जान की परवाह ना करते हुये बच्चों को बचाती नगर आयीं। दोनों नर्सों ने बिना धबराएं तीन छोटे बच्चों को अपनी बाहों से सुरक्षित करतीं दिखीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article