Hospital Registration Cancel: निरीक्षण के दौरान बड़ी गड़बड़ियां आई सामने, 60 नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त

इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार ने निरीक्षण के दौरान अलग-अलग गड़बड़ियां पाए जाने पर Hospital Registration Cancel करीब 60 नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अफसर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने इंदौर में संवाददाताओं को बताया, ‘हम पता लगाने के लिए राज्य भर में नर्सिंग होम का निरीक्षण करा रहे हैं कि उनमें कानूनी प्रावधानों का पालन हो रहा है या नहीं? निरीक्षण के दौरान तय चिकित्सा सुविधाओं में कमी और अन्य गड़बड़ियां पाए जाने पर हमने करीब 60 नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं।’
त्रिपाठी ने बताया कि राज्य के नर्सिंग होम के लिए नये नियम भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया, ‘फिलहाल कोविड-19 राज्य में नियंत्रित स्थिति में Hospital Registration Cancel है। मैंने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे अब लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के मूल कार्यक्रमों में तेजी लाएं।’ त्रिपाठी, इंदौर संभाग में स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की समीक्षा बैठक के लिए इंदौर आए थे।