Hoshangvad Case : कलयुगी मां ने नवजात की ली जान, गला घोंटकर कर, कर दी हत्या, तीन साल पहले भी हुई थी पहली बेटी की मौत

Hoshangwad Case : कलयुगी मां ने नवजात की ली जान, घोंटकर कर दी हत्या, तीन साल पहले भी हुई थी पहली बेटी की मौत hoshangwad-case-kaliyugi-mother-killed-her-newborn-strangled-her-to-death-even-three-years-ago-the-first-daughter-died

Hoshangvad Case : कलयुगी मां ने नवजात की ली जान, गला घोंटकर कर, कर दी हत्या, तीन साल पहले भी हुई थी पहली बेटी की मौत

भोपाल। आजकल जहां Hoshangwad Case  देखो वहीं ऐसी घटनाएं सुनन में आ रही हैं। जो आपके पैरों तले जमीन खिसका देती हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के होशंगाबाद जिले से सामने आया। जहां एक मां ने अपनी 28 दिन की बेटी का घोंट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं इसके पीछे उसने झूट भी बोला। मामला रिपोर्ट के बाद खुला।

ये था मामला —
को शहर में एक दिल दहलाने वाली घटना समने आई। जिसमें होशंगाबाद में एक कलयुगी मां ने 28 दिन की नवजात की दुपट्‌टे से गला घोंटकर मार डाला। महिला का कहना है कि बिल्ली ने बच्ची पर झपट्‌टा मारा था। जिसके कारण वह पलंग से नीचे गिरी मिली थी। पर उसकी बात तब झूट साबित हो गई जब डेड बॉडी का शॉर्ट पोस्टमॉर्टम हुआ। रिपोर्ट में गला घोंटने की बात सामने आई है। इस आधार पर ही पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस को जांच में ये भी पता चला है कि 3 साल पहले भी उसकी एक बेटी की मौत हो चुकी है। ये बच्ची 6 महीने की थी। मौत की वजह पीलिया बताई गई है। लेकिन पुलिस अब इसे लेकर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article