होशंगाबाद। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के लिए रेल पटरी के पास खड़ा होकर तेज गति से चल रही ट्रेन के साथ अपना वीडियो बनवा रहे 22 वर्षीय एक युवक की मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में उसकी (ट्रेन की) चपेट में आ जाने से मौत हो गई। पथरौटा थाने प्रभारी नागेश वर्मा ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब साढे़ पांच बजे इटारसी-नागपुर रेल मार्ग पर होशंगाबाद जिले के इटारसी स्थित शरददेव बाबा रेलवे पुलिया पर हुई और मृतक की पहचान पास के ही पंजाराकला गांव निवासी संजू चौरे (22) के रूप में हुई है। वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ में यह सामने आया कि संजू सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के लिए चलती ट्रेन के साथ अपना वीडियो बनवा रहा था कि तभी वह ट्रेन के आने से आई तेज हवा से अपना संतुलन खो बैठा और ट्रेन से टकरा कर दूर जा गिरा और मूर्छित हो गया। वर्मा ने बताया कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
Mutual Funds: छोटे इन्वेस्टर्स के लिए बड़ी खबर, जल्द कर सकेंगे 250 रुपये से SIP में निवेश, ऐसे करें इन्वेस्ट
Mutual Funds: अगर आप SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं या ऐसा करने की योजना बना...