Hoshangabad New Name Narmadapuram : होशंगाबाद हुआ नर्मदापुरम, आदेश जारी

Hoshangabad New Name Narmadapuram : होशंगाबाद हुआ नर्मदापुरम, आदेश जारी hoshangabad-new-name-narmadapuram-hoshangabad-became-narmadapuram-order-issued-pd

Hoshangabad New Name Narmadapuram : होशंगाबाद हुआ नर्मदापुरम, आदेश जारी

होशंगाबाद। सोमवार को नर्मदा जयंती पर शहरवासियों को खुशखबरी मिल गई है। होशंगाबाद के नाम बदल कर नर्मदापुरम हो गया है। तो वहीं बाबई का नाम बदलकर माखननगर हो गया है।  जिसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें इसे लेकर केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई थी। पर आधिकारिक आदेश आना बाकी था। पहले ही कहा जा रहा था लेकिन 8 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जलमंच से इसकी घोषणा कर सकते हैं। इस बात को लेकर पहले विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट कर दी जानकारी थी।

publive-image

publive-image

पहले भी हुए थे प्रयास —
गौरतलब है कि इससे पहले 4 फरवरी 2006 को मुख्यमंत्री ने सबसे पहले होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने की घोषणा की थी। जिला प्रशासन की ओर से तत्कालीन कलेक्टर फैज अहमद किदवाई ने 20 फरवरी 2006 को पत्र के माध्यम से नर्मदापुरम किए जाने के आदेश पारित करने के संबंध में मप्र शासन के सचिव ने राजस्व विभाग को प्रस्ताव भेजा था। 21 अप्रैल को जिला प्रशासन ने पत्र भेजा था, लेकिन प्रक्रिया इसके बाद आगे नहीं बढ़ सकी थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article