Madhya Pradesh News: सीधी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, सीएम शिवराज ने की मुआवजे की घोषणा

Madhya Pradesh News: सीधी में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, सीएम शिवराज घटनास्थल पर पहुंचे Madhya Pradesh News: Horrific road accident in Sidhi, 10 people died, CM Shivraj reached the spot

Madhya Pradesh News: सीधी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, सीएम शिवराज ने की मुआवजे की घोषणा

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दो बस और एक हाईवा की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत की खबर है। 50 से अधि‍क लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें रीवा मेडिकल शिफ्ट कर दिया गया है।

publive-image

जानकारी के अनुसार, बस में 50 यात्री सवार थे। ऐसे में सभी के घायल होने की बात कही जा रही है। हादसा मोहनिया टनल के पास बरखड़ा गांव के नजदीक हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को टक्कर मार दी। दो बसें खाई में गिर गई, जबकि एक बस सड़क पर पलट कर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। ये बसें सतना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही थीं। 14 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। मौके पर रीवा कमिश्‍नर और आइजी मौके पर पहुंचे हैं।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/H83zD6KFWAk9aedY.mp4"][/video]

सीएम शिवराज ने हादसे पर जताया दुख

सीधी में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सभी दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा- सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

publive-image

ताजा अपडेट यह है कि सीधी में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद सीएम शिवराज ने घटनास्थल कe दौरा किया। वे अधिकारियों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश देते नजर आ रहे है। उन्होंने  हादसे में घायल लोगों से भी रीवा अस्पताल जाकर मुलाकात की है। उन्होंने ऐलान किया कि हादसे में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं गंभीर रूप से घायलों को ₹2 लाख तथा सामान्य घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा सीएम शिवराज ने की है।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश आए गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article