Uttar Pradesh Accident News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई. हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ जब अल्लाहगंज थाना क्षेत्र में टैंकर ने टेंपो को टक्कर मार दी.
जनपद शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
स्थानीय अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 25, 2024
इस हादसे में लगभग एक दर्जन यात्रियों के मौत की खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया है. हादसा थाना सेहरा मऊ दक्षिणी के इलाके की है.
ऑटो में सवार थे श्रद्धालु
यह घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है. टैंपों में सवार श्रद्धालु शाहजहांपुर के थाना मदनापुर के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान के लिए ढाई घाट जा रहे थे. उन्हें रास्ते में ट्रक ने रौंद दिया.
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
ऑटो को टक्कर मारने के बाद भी ट्रक नहीं रुका और ड्राइवर ने वहां से फरार हो गया. ग्रामीणों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को 12 किमी तक पीछा करते हुए पकड़ा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, जलालाबाद क्षेत्र के विधायक हरिप्रकाश वर्मा, जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों से घटना के विषय में जानकारी प्राप्त की. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .
सीएम योगी ने जताया अफसोस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया.उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.