MP News: गुना में ट्रक की कमानी टूटने से भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

MP News: जिले भीषण सड़क हादसा हुआ है। राजगढ़ से भिंड जा रही एक कार पर ट्रक पलट गया। जिससे मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई।

MP News: गुना में ट्रक की कमानी टूटने से भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

गुना। MP News: जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। राजगढ़ से भिंड जा रही एक कार पर ट्रक पलट गया। जिससे मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया गया कि कार में सवार परिवार राजगढ़ से भिंड जा रहा था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1739535916958421385?s=20

बायपास पर हुआ हादसा

एक्सीडेंट गुना के बायपास पर ढाबे के पास हुआ है। सुबह 7.30 बजे गुना बायपास पर एक जेसीबी क्रॉस कर रही थी। इस वजह से ड्राइवर ने कार रोड से नीचे उतारकर खड़ी कर दी। जेसीबी क्रॉस हो जाने पर ड्राइवर ने कार को जैसे ही सड़क पर चढ़ाया, तभी पीछे आ रहा ट्रक टकराकर कार पर ही पलट गया।

क्रेन की मदद से कार पर पलटे ट्रक को हटाया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में रहा था परिवार

राजगढ़ जिले के सारंगपुर के तारागंज का परिवार भिंड जिले के लहार में मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में जा रहा था। परिवार के सदस्य तड़के 4 बजे कार से लहार के लिए रवाना हुए थे।

मौके पर पहुंचे एसपी

SP विजय कुमार खत्री भी मौके पर पहुंचे। ट्रक में कागज की रद्दी भरी हुई थी। कमानी टूटने की वजह से ट्रक कार पर पलटा। इसके ड्राइवर और क्लीनर घटनास्थल से भाग गए।

कार से राजगढ़ का परिवार भिंड के लहार जा रहा था।

कार चालक ने बताया कि कार रोड के नीचे की तरफ खड़ी थी। जैसे ही जेसीबी क्रॉस हुई मैं कार को ऊपर की ओर चढ़ा रहा था। तभी पीछे से ट्रक आ गया, ट्रक वाले न तो हॉर्न बजाया, न ही उसने ब्रेक लगाए। ट्रक सीधे कार पर आ पलटा।

ये भी पढ़ें:

MP NEWS: मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- सबको नहीं मिलता मंत्री पद

Cabinet Meeting: मोहन यादव की नए कैबिनेट की पहली बैठक आज, किसे मिलेगा कौन सा विभाग

Aaj Ka Shubh Kaal – 26 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष माह की चतुर्दशी तिथि (मंगलवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

MP Weather Update: तापमान में एक से दो डिग्री तक होगी गिरावट, जानें आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

MP Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट में सिंधिया कैंप के 3 मंत्री, शिवराज कैबिनेट में थे नौ  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article