Chhatarpur: वर्दी में गुंडई, जरा सी गलती पर युवक को बेरहमी से पीटते रहे पुलिसकर्मी, गिड़गिड़ाता रहा युवक

Chhatarpur: वर्दी में गुंडई, पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा युवक फिर भी पीटते रहे पुलिसकर्मी

छतरपुर। प्रदेश के छतरपुर जिले में एक वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो लोग एक युवक की जमकर धुनाई कर रहे हैं। पिटने वाला युवक मारने वाले लोगों के सामने हाथ जोड़ता है और गिड़गिड़ाकर गलती मानता है। इसके बाद भी दोनों, युवक की बेरहमी से पिटाई करते रहते हैं। वीडियो में युवक पिटते समय यह कहते हुए सुनाई देता है कि भैया गलती हो गई छोड़ दो। इसके बाद भी दोनों युवक को पीटते रहते हैं। दरअसल इसमें पीटने वाले लोग पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं।

यह है पूरा मामला…
दरअसल यह वीडियो गुरुवार शाम का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह बाइकसवार युवक कहीं जा रहा था। इसी दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उसकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। सामने वाली बाइक पर छतरपुर पुलिस के दो कांस्टेबल आ रहे थे। दोनों ही पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे। इसी बात पर पुलिसकर्मियों ने युवक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। युवक दोनों पुलिसकर्मियों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक कांस्टेबल का नाम जितेंद्र बताया जा रहा है। वहीं दूसरे का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है। पिटने वाले युवक का नाम मोहित पाठक बताया जा रहा है। मोहित शहर के बड़ी कुंजरेहटी का रहने वाला है। पिटाई के बाद से युवक सहमा हुआ है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password