रीवा में दिन दहाड़े गुंडागर्दी: व्यापारी ने झगड़ने से रोका तो गुंडो ने सिर पर अड़ाई पिस्टल, रोड पर घसीटा; लातें भी मारी

Rewa News: रीवा में दिन दहाड़े गुंडागर्दी, व्यापारी ने झगड़ने से रोका तो गुंडो ने सिर पर अड़ाई पिस्टल, रोड पर घसीटा; लातें भी मारी

रीवा में दिन दहाड़े गुंडागर्दी: व्यापारी ने झगड़ने से रोका तो गुंडो ने सिर पर अड़ाई पिस्टल, रोड पर घसीटा; लातें भी मारी

हाइलाइट्स

  • रीवा में दिन दहाड़े गुंडागर्दी
  • व्यापारी के सिर पर अड़ाई पिस्टल
  • बाइक से कुचलने की भी कोशिश

Rewa News: मध्यप्रदेश के  रीवा से दिन-दहाड़े गुंडागर्दी का मामला सामने आया है, आपको बता दें कि बदमाशों ने एक व्यापारी को रोड पर घसीटते हुए जमकर पीटा। इसके साथ ही सिर और चेहरे पर लातें भी मारी। इतना ही नहीं गुंडों ने व्यापारी को बाइक से कुचलने की भी कोशिश की।

कम्प्यूटर दुकान मालिक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने दुकान के बाहर झगड़ रहे 2 लड़कों को रोका था। इसके कुछ देर बाद 6 गुंडे उनकी शॉप पर आए और कनपटी पर कट्‌टा अड़ाते हुए बाहर रोड पर खींच लाए।

सभी ने मिलकर जमकर पिटाई की। घटना बीते दिन शुक्रवार शाम 6.30 बजे शहर के सिविल लाइन इलाके में ढेकहा मोहल्ले की है। CCTV फुटेज आज सुबह सामने आए हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1796833817132716461

न कोई पुराना विवाद, झगड़ने से रोका, तो धमकाते हुए भागे

बता दें कि रीवा (Rewa News) में ढेकहा मोहल्ले में अभिलाष पुरवार की कम्प्यूटर की शॉप है। अभिलाष के मुताबिक, आरोपियों से मेरा किसी तरह का कोई पुराना विवाद नहीं था। शुक्रवार की शाम 5 बजे दो लड़के शॉप के बाहर झगड़ा कर रहे थे।

एक-दूसरे को गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे। जब में बाहर निकला और दोनों को समझाया कि मोहल्ले में इस तरह से लड़ाई-झगड़ा मत करो। अगर यहां झगड़ा करोगे तो पुलिस को फोन कर दूंगा। इसके बाद वे धमकाते हुए वहां से निकल गए।

मारपीट कर सोने की चेन और बाली लेकर भागे बदमाश

अभिलाष के मुताबिक, शुक्रवार शाम 6.30 बजे मैं शॉप पर काम कर रहा था। इतने में ही दो बदमाश आए और उन्होंने मुझे पकड़कर दुकान से बाहर निकाला।

पहले गालियां दीं, फिर पिस्टल निकालकर कनपटी पर लगा दी और गोली मारने की धमकी देने लगे।

इतने में उनका एक साथी आया। तीनों मुझे रोड पर पटका और पीटने लगे। पीटते-पीटते घसीटते हुए रोड के किनारे ले गए।

इतने में उनके तीन और साथी बाइक से आए। मुझ पर बाइक चढ़ाने की भी कोशिश की। मारपीट करने के बाद मेरी सोने की चेन और कान की बाली भी लूटकर ले गए।

ये खबर भी पढ़ें: आमजनता से जुड़ी जरूरी खबर: भोपाल में 4 जून को बंद रहेगी जेल रोड, इन रास्तों से करें आना-जाना

2 आरोपी आदतन अपराधी, थाने में कई मामले दर्ज

गुडों की मारपीट के बाद कम्प्यूटर शॉप मालिक ने शुक्रवार देर रात सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है।

मारपीट का CCTV फुटेज भी पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है।

मारपीट करने वाले 2 अपराधियों की पहचान हो चुकी है। अनिमेष साकेत जो की ढेकहा और दूसरा सचिन विश्वकर्मा जो कि  बोदाबाग का निवासी है।

दोनों ही आदतन अपराधी हैं। दोनों के खिलाफ पहले भी थानें में कई मामले दर्ज हैं।

ये खबर भी पढ़ें: MP नर्सिंग घोटाला: मामले में 19 SDM को शोकॉज नोटिस, इन कॉलेजों की भी होगी जांच, 111 डॉक्टर्स ने दी थी फर्जी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article