Hoogly Stone Pelting Incident : बंगाल में ठंडा नहीं हुआ विद्रोह ! रिशरा रेलवे स्टेशन पर फिर पथराव की घटना

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हुगली जिले के रिशरा रेलवे स्टेशन पर कल पथराव की घटना सामने आई।

Hoogly Stone Pelting Incident : बंगाल में ठंडा नहीं हुआ विद्रोह ! रिशरा रेलवे स्टेशन पर फिर पथराव की घटना

पश्चिम बंगाल।  Hoogly Stone Pelting Incident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हुगली जिले के रिशरा रेलवे स्टेशन पर कल पथराव की घटना सामने आई। कुछ समय के लिए प्रभावित इलाकों पर ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था जिसे बाद में शुरू कर दी गईं। इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।

ट्रेनों की रोकी आवाजाही

इसे लेकर CPRO पूर्वी रेलवे के कौशिक मित्रा ने बताया कि, बीती सोमवार रात रिशड़ा में हुए पथराव के कारण रात 10.06 बजे से हावड़ा-बंडेल सेक्शन में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। स्थिति में सुधार होने पर सेवा देर रात 01.07 बजे फिर से शुरू की गई। हावड़ा-बंडेल, हावड़ा-बर्दवान सेक्शन में ट्रेन सेवा अब सामान्य है ।

धारा 144 की लागू

यहां पर घटना के बाद भड़के दंगों को देखते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए हुगली जिले के रिशरा और सेरामपुर इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है। जिसका आदेश जारी करते हुए चंदननगर पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article