MP SHAJAPUR: शाजापुर में ऊर्जा के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर ऊर्जा साक्षरता अभियान जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 नवंबर 2021 को शाजापुर से ऊर्जा साक्षरता अभियान की शुरूआत की थी। शुरुआत से ही शाजापुर ऊर्जा साक्षरता पंजीयन में प्रथम स्थान पर आ गया है। कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व में शाजापुर प्रदेश में ऊर्जा साक्षरता अभियान में सर्वाधिक 50 हजार से अधिक नागरिको का पंजीयन व प्रमाणीकरण करके ऊर्जा साक्षर बनाया गया है। इन्ही सराहनीय प्रयासो को लेकर CM शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल में कलेक्टर दिनेश जैन व प्रभारी नोडल अधिकारी जी.एल.गुवाटिया को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया । जिसको लेकर जिले प्रशासनिक अधिकारीयो व आमजन में हर्ष की लहर है।
ऊर्जा साक्षरता के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया था। ऊर्जा साक्षरता अभियान में आम नागरिकों, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं शासकीय कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। ऊर्जा की बचत के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस अभियान से जुड़ने हेतु आमजनों को प्रेरित भी किया गया था।
(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)