Honey Singh Concert Indore: इंदौर में हनी सिंह का कॉन्सर्ट, नगर निगम को टैक्स में लाखों का नुकसान, सामान किया जब्त

Honey Singh Concert Indore: इंदौर में हनी सिंह का कॉन्सर्ट, नगर निगम को टैक्स में लाखों का नुकसान, सामान किया जब्त। Honey Singh Concert Indore nagar nigam entertainment tax zkv

Honey Singh Concert Indore: इंदौर में हनी सिंह का कॉन्सर्ट, नगर निगम को टैक्स में लाखों का नुकसान, सामान किया जब्त

सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह। फाइल फोटो

हाइलाइट्स
  • हनी सिंह के कॉन्सर्ट का सामान जब्त।
  • इंदौर नगर निगम को नहीं दिया टैक्स।
  • आयोजकों ने कहा- नहीं हुआ खास फायदा।

Honey Singh Concert Indore: इंदौर में सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह का कॉन्सर्ट विवादों में घिर गया। शो के डेढ़ घंटे में खत्म होने से फैंस नाराज हैं। वहीं नगर निगम को टैक्स में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दरअसल,

इंदौर नगर निगम ने कॉन्सर्ट के आयोजकों से पचास लाख रुपये टैक्स भरने को कहा था। आयोजकों ने सिर्फ 7 लाख 75 हजार रुपये का भुगतान किया। इसके बाद रविवार को नगर निगम की टीम आयोजन स्थल पर पहुंची और पूरा साउंड सिस्टम जब्त कर लिया।

नगर निगम ने हनी सिंह के 'मिलियनेयर इंडिया टूर' कॉन्सर्ट के आयोजकों को एंटरटेनमेंट टैक्स वसूलने का नोटिस दिया था। महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने पुलिस और प्रशासन को पत्र लिखकर निर्देश दिया था कि मनोरंजन कर जमा करने के बाद ही आयोजन की अनुमति दी जाए।

[caption id="attachment_773285" align="alignnone" width="721"]publive-image हेलिकॉप्टर से उतरते हनी सिंह।[/caption]

टिकट बिक्री और टैक्स विवाद

शनिवार दोपहर को GST पोर्टल के माध्यम से बताया गया कि इस कार्यक्रम के लिए 3 करोड़ 28 लाख रुपए से अधिक के टिकट बिके हैं। इस राशि का 10% मनोरंजन टैक्स पहले ही जमा कराया जाना था। हालांकि, आयोजकों ने इस राशि का भुगतान नहीं किया।

रविवार को निगम द्वारा सामान जब्त कर लिया गया। डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने बताया कि आयोजकों से 50 लाख रुपए की राशि का चेक देने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। आयोजकों का कहना है कि सिर्फ 80 लाख रुपए के टिकट बिके हैं।बड़ी संख्या में कॉम्प्लिमेंटरी पास दिए गए, जिसके चलते शो से कोई खास लाभ नहीं हुआ।

नगर निगम की कड़ी कार्रवाई

डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक, आयोजकों से सीए की रिपोर्ट मंगाई गई है। उसी के आधार पर अब टैक्स की बकाया राशि वसूली जाएगी। जब्त किए गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है।

[caption id="attachment_773288" align="alignnone" width="678"]publive-image हनी सिंह का कॉन्सर्ट 1.30 घंटे का हुआ।[/caption]

फैंस की नाराजगी

शनिवार को हनी सिंह का कंसर्ट इंदौर में हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम में उन्होंने 10 गाने गाए। इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में हनीके फैंस पहुंचे थे। हालांकि शो जल्द खत्म होने के कारण फैंस नाखुश भी नजर आए।

मिलियनेयर इंडिया टूर

हनी सिंह 'मिलियनेयर इंडिया टूर' पर हैं।वे अलग-अलग शहरों में अपने कंसर्ट कर रहे हैं। कुल 10 शहरों में उनके शो होने हैं, जिनमें से चार शहरों में शो हो चुके हैं, जिसमें इंदौर भी शामिल है।

यह भी पढ़ें-

Bhopal Delhi Flight: भोपाल से दिल्ली जाने में नहीं होगी परेशानी, अब चलेगी 7 स्पेशल फ्लाइट, देखें शेड्यूल

Holi Festival Special Train 2025: मध्यप्रदेश में होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, ये होंगे इनके रूट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article