Dominos Honda controversy: भारत विरोधी ट्वीट को लेकर डोमिनोज, होंडा ने माफी मांगी |

पिज्जा कंपनी डोमिनोज और जापानी कार विनिर्माता कंपनी होंडा ने अपने पाकिस्तानी कारोबारी सहयोगियों की तरफ से सोशल मीडिया पर कश्मीर के अलगाववादियों के समर्थन में की गई टिप्पणियों से भारत में ‘भावनाओं को ठेस पहुंचने’ पर खेद जताया है।

Dominos Honda controversy: भारत विरोधी ट्वीट को लेकर डोमिनोज, होंडा ने माफी मांगी |

 नई दिल्ली। पिज्जा कंपनी डोमिनोज और जापानी कार विनिर्माता कंपनी होंडा ने अपने पाकिस्तानी कारोबारी सहयोगियों की तरफ से सोशल मीडिया पर कश्मीर के अलगाववादियों के समर्थन में की गई टिप्पणियों से भारत में ‘भावनाओं को ठेस पहुंचने’ पर खेद जताया है।

डोमिनोज इंडिया का ट्वीट

डोमिनोज इंडिया ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है और वह ‘‘25 साल से भी अधिक समय से इसे घर मानती आ रही है और देश की जनता, संस्कृति और राष्ट्रवाद की भावना के प्रति सम्मान का भाव रखती है।’’ पिज्जा श्रृंखला ने कहा, ‘‘हम यहां उसकी  (भारत की) विरासत को हमेशा के लिए संरक्षित करने के लिए खड़े हैं। देश हमें जो भी देता है हम उसका सम्मान करते हैं।’’ कंपनी ने आगे कहा, ‘‘देश के बाहर वाले डोमिनोज के सोशल मीडिया हैंडल पर प्रकाशित अवांछित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हमें खेद है और हम क्षमा चाहते हैं।’’

होंडा कार्स ने मांगी माफी

होंडा कार्स इंडिया की कंपनी होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने ट्विटर पर बयान पोस्ट किया, ‘‘होंडा हर उस देश के कानूनों और भावनाओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें वह काम करती है। किसी भी तरह की ठेस पहुंचने के लिए हमें खेद है।’’ कंपनी ने कहा, ‘‘किसी भी सहयोगी, डीलर अथवा हितधारक द्वारा इसके विरोधाभासी बयान कंपनी की नीति के अनुरूप नहीं है।’’ अन्य कई वैश्विक कंपनियों ने पाकिस्तान में अपने कारोबारी सहयोगियों द्वारा ‘‘कश्मीर एकजुटता दिवस’’ के समर्थन में सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के लिए माफी मांगी है। इन पोस्ट का भारत में विरोध हुआ और उक्त कंपनियों के उत्पादों के बहिष्कार का भी आह्वान हुआ। इस घटनाक्रम के बाद हुंदै, सुजुकी, टोयोटा, केएफसी और पिज्जा हट ने भी इन पोस्ट के लिए माफी मांगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article