Homemade Face Mist: सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट रखेगें ये नेचुरल फेस मिस्ट, घर में ऐसे करें बस तैयार

त्वचा को प्राकृतिक तरीके से हाइड्रेट रखने के लिए घर में मौजूद चीजों से अगर आप फेस मिस्ट तैयार करते और लगाते है।

Homemade Face Mist: सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट रखेगें ये नेचुरल फेस मिस्ट, घर में ऐसे करें बस तैयार

Homemade Face Mist: बदलते मौसम और सर्दियों में अक्सर आपकी त्वचा रूखी और बेजान सी हो जाती है नमी चेहरे पर नहीं होने से रौनक भी गायब सी हो जाती है। ऐसे में पानी का सेवन ठंड की वजह से हम नहीं कर पाते जो हमारी त्वचा को शुष्क बनाता है। त्वचा को प्राकृतिक तरीके से हाइड्रेट रखने के लिए घर में मौजूद चीजों से अगर आप फेस मिस्ट तैयार करते और लगाते है तो इसके फायदे आपको देखने के लिए मिलते है।

आइए जानते है कौन से फेस मिस्ट है असरदार

आपको बताते चलें, चेहरे के लिए आप इन खास प्रकार के फेस मिस्ट को तैयार कर लगा सकते है...

1- खीरे का फेस मिस्ट (Cucumber Face Mist)

रूखी और बेजान सी त्वचा के लिए आप घर में मौजूद खीरे से फेस मिस्ट तैयार कर सकते है इसे लगाने के साथ खाना भी ज्यादा फायदा दिलाता है। खीरे में जहां पर पानी की भरपूर मात्रा होती है वहीं पर त्वचा को हाइड्रेट रखती है। स्किन पर नेचुरल निखार चाहिए। इसे घर में बनाने के लिए आप सबसे पहले एक खीरा लेकर इसे अच्छे से पीस लें। छननी की मदद से खीरे का रस और गूदा अलग कर लें।

Free photo beauty portrait of pleased dark-haired woman with clean healthy skin holding lotion for removing makeup and looking aside, isolated over white

इसमें खीरे के रस के साथ रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की 6 से 8 बूंदे और गुलाब जल मिलाकर फेस मिस्ट तैयार कर लें। इस फेस मिस्ट को आप रोजाना सुबह और रात को चेहरे पर स्प्रे करें तो फायदा मिलता है।

2- ग्रीन टी फेस मिस्ट (Green Tea Face Mist)

चेहरे की नमी बनाएं रखने के लिए आप ग्रीन टी का प्रयोग भी कर सकते है। यह मिस्ट एक प्रकार से ऑयली और कील-मुंहासों वाली स्किन के लिए फायदेमंद होता है। वहीं पर इसके अलावा सीबम प्रोडक्शन कंट्रोल में रहता है जिस वजह से पिंपल्स की समस्या कम होने लगती है।

Free photo female in pink bathrobe using little spray

इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले 1/2 कप पानी लेकर उसमें ग्रीन टी बैग डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से ठंडा हो जाने दें। ठंडा होने के बाद इसमें 2-3 चम्मच गुलाब जल मिलाएं और फिर इसे स्प्रे बोतल में भर लें।इस फेस मिस्ट को आप चेहरा धोने के बाद स्प्रे कर लें तो आपको फायदा मिलता है।

ये भी पढ़ें

Odisha Governor: ओडिशा के 26वें राज्यपाल बनें रघुबर दास, राजभवन में ली अपने पद की शपथ

Gwalior News: घर में खाना बनाते समय विस्फोट, मकान की छत तक गिरी, जानें पूरी खबर

ED Raids on AAP MLA: ईडी ने पंजाब के आप विधायक के परिसरों पर मारा छापा

Jobs in Travel and Tourism: यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में बनाएं करियर, जानें करें कौन सा कोर्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article